August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

लोहामंडी के श्री अशोक गुप्ता (शिवहरे) का आकस्मिक निधन; उठावनी 22 फरवरी को पूर्वाह्न 11 से 12 बजे

लोहामंडी के श्री अशोक गुप्ता (शिवहरे) का आकस्मिक निधन; उठावनी 22 फरवरी 11 से 12
आगरा।
लोहामंडी निवासी श्री अशोक गुप्ता ‘बबलू’ (पुत्र स्व. श्री नंदगोपाल गुप्ता) का आकस्मिक निधन हो गया है। 52 वर्षीय अशोक गुप्ता को बीते रोज सोमवार (20 फरवरी) को अचानक सांस फूलने और ब्लडप्रेशर बढ़ने की शिकायत हो गई, जिस पर परिजनों ने उन्हें एसएन इमरजेंसी में भरती कराया था जहां देर शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। देर रात उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उठावनी बुधवार, दिनांक 22.02.2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक राधाकृष्ण मंदिर, लोहामंडी, आगरा पर होगी। 
बता दें कि श्री अशोक गुप्ता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। परिवार में इन दिनों उनके भतीजे सनी गुप्ता (स्व. श्री आजाद गुप्ता) की शादी की तैयारियां चल रही थीं। बीते दो-तीन दिन से अशोक गुप्ता को सांस फूलने की दिक्कत महसूस हो रही थी जिसे मामूली समझकर वह नजरअंदाज करते रहे। लेकिन, बीते रोज सुबह उनकी सांस  उखड़ने लगी और ब्लड प्रेशर 220 पहुंच गया। परिजन उन्हें एसएन इमरजेंसी ले गए जहां दवा-उपचार से दोपहर को ब्लड प्रेशर 150 के नीचे आ गया और सांस भी नार्मल हो गई। उन्हें इमरजेंसी से हटाकर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन शाम करीब छह बजे एक बार फिर उनका ब्लडप्रेशर शूटअप कर गया और सांस उखड़ने लगी। चिकित्सकों ने सांस के लिए उनके गले में नली डालने का प्रयास किया लेकिन बेचैनी इतनी ज्यादा थी कि नली डाल नहीं पाए, और इसी दौरान हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गई। श्री अशोक गुप्ता अपने पीछे पत्नी ललिता और एक बेटी को बिलखता छोड़ गए हैं।
शोकाकुल परिवारः-
ललिता गुप्ता (पत्नी), स्वाती गुप्ता (पुत्री)
अनिल गुप्ता एवं अरविंद गुप्ता (भ्रातागण)
निवासः-36/30, तेलीपाड़ा, लोहामंडी, आगरा।
संपर्कः-8899665522
 बजे

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के