April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सुगम शिवहरे ने प्रतिज्ञा रैली निकालकर मजबूत की टिकट की दावेदारी; दक्षिण विधानसभा के तंग रस्तों पर जगह-जगह स्वागत

आगरा।
आगामी विधानसभा चुनाव में आगरा दक्षिण सीट पर कांग्रेस से टिकट का आवेदन करने के बाद युवा नेता सुगम शिवहरे ने जोरदार ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ निकालकर अपनी दावेदारी को मजबूती दी है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के नारे से सूबे की बदलती राजनीतिक हवा के बीच आगरा दक्षिण के सघन इलाकों में लंबे समय बाद कांग्रेस के किसी जुलूस-रैली को इतना जनसमर्थन मिलता नजर आया है।
नाई की मंडी निवासी सुगम शिवहरे ने आगामी विधानसभा चुनाव में आगरा दक्षिण सीट से कांग्रेस से टिकट मांगा है, और इसके लिए उन्होंने पार्टी की निर्धारित औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कर दी हैं।  हालांकि इस सीट पर टिकट की लाइन में कई अन्य भी बताए जा रहे हैं लेकिन, सफल प्रतिज्ञा रैली के बाद सुगम शिवहरे का नाम भी तेजी से चर्चा में आ गया है। बीते गुरुवार (25 नवंबर) की दोपहर को नाई की मंडी स्थित खंडेलवाल धर्मशाला से शूरू हुई प्रतिज्ञा यात्रा धाकरान चौराहा, सदरभट्टी चौराहा, मंटोला, घटिया मामू-भांजा, मदीना तिराहा, चिम्मन चौराहा, जौहरी बाजार, रावतपाड़ा चौराहा, फव्वारा, हींग की मंडी, मीरा हुसैनी चौराहा होते हुए पुनः खंडेलवाल धर्मशाला पर आकर समाप्त हुई। रैली में सुगम शिवहरे और उनके युवा साथियों ने सब्जियों की माला पहनकर महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रास्ते में एक दर्जन से अधिक जगहों पर यात्रा का स्वागत हुआ, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल थे। कांग्रेस प्रवक्ता श्री अनुज शिवहरे शैंकी के अलावा धर्मेंद्र शिवहरे, मोना शिवहरे, राकेश शिवहरे, अक्षित शिवहरे, साजन शिवहरे, सुंदरम शिवहरे समेत कई अन्य शिवहरे युवाओं ने भी इस रैली में भागकर सुगम शिवहरे को अपना समर्थन व्यक्त किया।
बता दें कि जाने-माने आबकारी कारोबारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री सतीश शिवहरे ठेकेदार के पुत्र सुगम शिवहरे छात्रजीवन से ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।  बल्कि, कांग्रेस से उनका पारिवारिक जुड़ाव भी रहा है। उनके चाचा स्व. श्री कमलकांत शिवहरे भी कांग्रेस में सक्रिय रहे थे, और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के काफी करीबी माने जाते थे। सेंट जोंस कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट सुगम शिवहरे 2011 में सांगठानिक चुनाव के जरिये यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे और 2014 तक इस पद पर रहे। 
विनम्र, सह्रदयी और ऊर्जावान सुगम शिवहरे राजनीति के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय रहते हैं। बीते कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कराए, और नाई की मंडी के गली-मोहल्लों में अपने प्रयास से सेनेटाइजर का छिड़काव कराया। वहीं दूसरी लहर में जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडंर का इंतजाम करने की भागदौड़ में मुब्तिला रहे। उन्होंने कई वर्षों तक उस शिवहरे युवा मंडल का नेतृत्व भी किया जो अपने श्रम और संसाधनों से हर जन्माष्टमी पर दाऊजी मंदिर में भव्य सजावट करता था। नाई की मंडी के युवाओं की यह टोली उनके नेतृत्व में शिवहरेगली स्थित खरहैड़ा में भी सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती थी। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में