आगरा।
इस जुलाई आपके अपने न्यूज पोर्टल ‘शिवहरेवाणी’ ने सातवें साल का सफर शुरू कर दिया है। बीते छह साल की सफल यात्रा के लिए हम दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं अपने सुधी पाठकों का, सजग-जागरूक संवाद-सूत्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों का…और हमें संबल प्रदान करने वाले उदारहृदयी विज्ञापन-दाताओं का।
बीती 30 जून को शिवहरेवाणी की छठवीं वर्षगांठ पर विधायक श्री विजय शिवहरे ने अपने मोती पैलेस होटल में शिवहरेवाणी टीम को बुलाकर केक कटवाया था। इस नवाजिश के लिए उनका भी शुक्रिया। यह आप सब समाजबंधुओं के समर्थन और शुभेच्छाओं का ही सुफल है कि आगरा से शुरू हुआ यह न्यूज पोर्टल छह वर्ष में न केवल देश के कोने-कोने में, बल्कि विदेशों तक में पढ़ा जा रहा है। और, इससे भी बढ़कर यह कि दूर-दूर से संवाद-सूत्र भी हमसे जुड़ रहे हैं। छठवें वर्ष की बड़ी उपलब्धि यह है कि शिवहरेवाणी ने दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और सुदूर नगालैंड तक के समाचार कवर किए हैं।
इस विस्तार को जारी रखते हुए अपने नेटवर्क को और सुदृढ़ करना हमारे लिए सातवें वर्ष का लक्ष्य है। शिवहरेवाणी ने सातवें वर्ष में युवा संगठन ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ और आगरा के शिवहरे समाज के सहयोग से ‘युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ कराने और सहस्रबाहु जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने को भी लक्ष्य बनाया है। इस वर्ष शिवहरेवाणी तक पहुंच को और सुलभ बनाने के लिए एक मोबाइल एप भी जल्द लांच किया जाएगा जो निर्माण की प्रक्रिया में है।
बीते जून माह में शिवहरेवाणी को बधाई के विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद से हमें देश के कोने-कोने से सामाजिक क्षेत्र की प्रमुख शख्सियतों की ओर से बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं। इनमें कुछ ने वॉयस कॉल कर बधाई दी, तो कुछ न व्हाट्सएप संदेश भेजे, इनमें कुछ बधाई संदेश लेटरपैड पर भी प्राप्त हुए हैं।
अखिल भारतीय हैहय कलचुरी कलार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयनारायण चौकसे (चेयरमैन, एलएनसीटी ग्रुप, भोपाल) ने शिवहरेवाणी को भेजे अपने बधाई संदेश में सामाजिक समाचारों के साथ ही कलचुरी समाज के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने और विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में पिरोने में शिवहरेवाणी की भूमिका को रेखांकित करते हुए न्यूज पोर्टल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल (इंदौर) ने अपने बधाई संदेश में शिवहरेवाणी के क्षेत्रीय विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि आज यह पोर्टल पूरे भारतवर्ष में होने वाली सामाजिक गतिविधियों कवर ही नहीं कर रहा, बल्कि समाज में नई चेतना और जागरूकता पैदा करने का महत्वपूर्ण काम किया है। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि शिवहरेवाणी को आज पूरे देश में देखा और सराहा जाता है। उन्होंने कामना की कि यह न्यूज पोर्टल इसी तरह संवाद व समाचारों के माध्यम से समाज को दिशा प्रदान करता रहे। जयपुर के प्रमुख समाजसेवी श्री शिवचरण हाडाजी ने अपने बधाई संदेश में शिवहरेवाणी को संपूर्ण समाज को जोड़ने वाला एक वृहदपुल बताते हुए भविष्य में इसके चहुंमुखी विकास की कामना की है।
इनके अलावा वयोवृद्ध समाजसेवी श्री वेदकुमार जायसवाल (दिल्ली), कलचुरी एकता समवर्गी संघ, नागपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल (नागपुर), अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के संरक्षक श्री अजय कुमार जायसवाल (लखनऊ), महासचिव श्री अटल कुमार गुप्ता (कोयंबटूर), कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सीएल सिसोदिया (पाली, राजस्थान), साहित्यकार एवं समाजसेवी श्री पवन नयन जायसवाल (अमरावती), अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरीश कलाल (बांसवाड़ा, राजस्थान), आधार के जनक श्री सुनील जायसवाल (इंदौर) ने भी विभिन्न माध्यमों से बधाई संदेश भेजकर हमें अनुग्रहीत और प्रोत्साहित किया है, इसके लिए आपका हृदय से आभार।
Leave feedback about this