November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

Thankyou Mendolaji…सिर्फ भव्यता के लिए नहीं, एकता के लिए भी याद किया जाएगा इंदौर का सहस्त्रबाहु मंदिर; भूमि-पूजन के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ इंदौर।

इंदौर।
मां अहिल्या की पावन भूमि इंदौर में खजराना रिंग रोड चौराहे पर लगी भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा अब एमआर-10 टोल ब्रिज के पास स्थानांतरित की जाएगी। इसके लिए भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के प्रयासों से प्रशासन द्वारा यहां उपलब्ध कराए गए एक एकड़ के विशाल भूखंड पर भगवान सहस्त्रबाहु के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, जिसका शुभारंभ बीते रोज भूमिपूजन के साथ किया गया। 
स्थानीय कलचुरी समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में समाजबंधुओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। समाजबंधुओं ने ‘दादा दयालु’ के नाम से लोकप्रिय विधायक रमेश मेंदोला का आभार स्वरूप अभिनंदन करते हुए उन्हें 51 किलो का पुष्पहार पहनाया, साथ ही भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर, श्रीफल, त्रिशूल और शंख भेंट किया। 

संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज (अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार), श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी संत श्री लक्ष्मण दासजी महाराज जैसी धार्मिक विभूतियों की उपस्थिति में खजराना स्थित श्री गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी गुरुदेव श्री अशोकजी भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कराया। 

इसलिए स्थानांतरित करनी पड़ रही है सहस्त्रबाहु प्रतिमा
बता दें कि इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के चलते शहर के चार चौराहों पर स्थापित प्रतिमाओं को स्थानांतरित करने का निर्णय नगर निगम को करना पड़ा है। क्योंकि, इन प्रतिमाओं से प्रोजेक्ट में बाधा आ रही थी। इनमें खजराना चौराहे पर भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा भी शामिल हैं, जिसे  2003 में  अखिल भारतीय कलचुरी महिला महासभा की तत्कालीन अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल के प्रयासों से समाजबंधुओं के सहयोग से स्थापित किया गया था।  स्थानीय कलचुरी समाज ने नगर के विकास के लिए इसे अपरिहार्य समझते हुए अपने आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा की प्रतिमा को स्थानातंरित किए जाने पर स्वीकृति प्रदान की थी। लेकिन, सवाल यह था कि भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा कहां स्थापित की जाए, तो स्थानीय भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के प्रयास से प्रशासन की ओर से  एमआर-10 टोल ब्रिज के पास एक एकड़ का विशाल भूखंड सहस्त्रबाहु मंदिर के निर्माण के लिए कलचुरी समाज को उपलब्ध कराया गया है जिसमें खजराना चौराहा पर लगी भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थानांतरित की जाएगी। 

भूमि पूजन के पश्चात निकट स्थित मंगल परिणय गार्डन में हुए समारोह में रमेश मेंदोला का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के अध्यक्ष श्री किशोर जायसवाल एवं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कहा कि यहां भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर का निर्माण न केवल अपनी भव्यता के लिए जाना जाएगा, बल्कि इसके निर्माण में जिस प्रकार सामाजिक एकता का प्रदर्शन कलचुरी समाज ने किया है, वह भी समाजबंधुओं को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि देशभर से 25 से अधिक स्वजातीय संगठन इसके लिए एकजुट हुए हैं, आगे भी यदि कोई सामाजिक संगठन इस पुण्य कार्य में सहयोग करना चाहेगा तो उसका स्वागत है। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

साथ आए ये सामाजिक संगठन
1.भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन प्राकट्य सा. सेवा समिति, इंदौर (म.प्र.), 2. अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा, 3. अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व.) महासभा, 4. जायसवाल समाज चेरिटेबिल ट्रस्ट, इंदौर 5. चौकसे समाज सेवा मंडल, इंदौर 6. कलचुरी (कलाल) मालवीय वर्ग कल्याण समिति, इंदौर 7. हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाल राय समाज, इंदौर 8. मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा, इंदौर 9. माहोरे जायसवाल समाज, इंदौर 10. राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ, इंदौर 11. शिवहरे समाज, इंदौर 12. जायसवाल सोशल ग्रुप ट्रस्ट, इंदौर 13. जायसवाल सोशल ग्रुप समिति, इंदौर 14. कलचुरी कल्याण समिति, इंदौर 15. कलाल एडवोकेट फाउंडेशन (ऑल इंडिया कलाल एडवोकेट महासंघ) 16. जायसवाल धर्मशाला जेल रोड, इंदौर 17. जायसवाल गेस्ट हाउस, निहालपुरा, इंदौर 18. सहस्त्रबाहु कलचुरी जायसवाल सेवा समिति, इंदौर 19. हैहय क्षत्रिय परमार्थिक न्यास समिति 20. मेवाड़ा युवा कलाल संगठन, रतलाम 21. जायसवाल धर्मशाला ट्रस्ट, ओंकारेश्वर 22. जायसवाल जिला महासभा, इंदौर 23. हैहय क्षत्रिय कलचुरी शैक्षणिक ट्रस्ट 24. मध्य प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा 25. श्री सहस्त्रबाहु वेलफेयर सोसायटी, इंदौर 26. श्री रमेशचंद्रजी चौकसे फाउंडेशन, इंदौर 27. श्री सहस्त्रबाहु मंदिर समिति, इंदौर

कार्यक्रम में दीपक जुगलकिशोर चौकसे, राजेश चौकसे (जय गणेश), सागर चौकसे, फिल्म डायरेक्टर एवं एक्टर मुकेश आरके चौकसे, विजयकांत जायसवाल, अशोक जायसवाल, ब्रज चौकसे, आनंद चौकसे, पवन जायसवाल, गन्नी चौकसे, बसंत चौकसे, अजय चौकसे, ओमप्रकाश जायसवाल, रवि उमा राय, धनंजय राय, राजेश चौकसे, जीतू चौकसे, सोहन राय, नितिन चौकसे, एक्ट्रेस प्रीती चौकसे, लली चौकसे, रेखा चौकसे, प्रभा चौकसे, नीतू जायसवाल समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video