November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

Thankyou: घर से भागे बच्चे को नितिन शिवहरे और डा. अजय गुप्ता व अर्पित गुप्ता ने परिजनों से मिलाया

मुरैना/आगरा।
मां की डांट से गुस्सा होकर घर से भागे एक बच्चे को मुरैना में चाइल्डलाइन टीम के सदस्य नितिन शिवहरे ने आगरा में दीक्षा अस्पताल के संचालक डा. अजय गुप्ता और उनके पुत्र अर्पित गुप्ता के सहयोग से उसके परिजनों से मिलवा दिया। रविवार दोपहर को नितिन शिवहरे और उनकी टीम ने विधिक प्रक्रिया के बाद लड़के को उसके परिजनों को सौंप दिया। 
दरअसल, बीते रोज यानी 12 जून की शाम सवा सात मुरैना चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना मिली थी कि एक 11 साल का बच्चा बानमोर रेलवे स्टेशन पर मिला है, जो किसी ट्रेन से पानी पीने के लिए उतरा था लेकिन जब तक लौटता तब तक ट्रेन जा चुकी थी। इस सूचना पर नितिन शिवहरे अपने टीम सहयोगी नितिन सैंगर और सलमान खान के साथ बानमोर रेलवे स्टेशन पहुंचे व रेलवे स्टेशन मास्टर और सीआरपीएफ बानमोर से बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। नितिन बच्चे को मुरैना के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक राजावत के पास ले गए। वहां पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम राजू उम्र 11 साल निवासी सेक्टर 16, आवास विकास कालोनी, आगरा बताया। उसने बताया कि वह परिवार के साथ ट्रेन से जा रहा था, पानी पीने के लिए स्टेशन पर उतरा और लौटकर आया तो ट्रेन जा चुकी थी।
नितिन शिवहरे ने रात में ही यह जानकारी सेक्टर-7 आवास विकास कालोनी में दीक्षा अस्पताल के संचालक डा. अजय गुप्ता (शिवहरे) और उनके पुत्र अर्पित के साथ साझा की। अर्पित गुप्ता ने तत्काल सेक्टर 16 पहुंचकर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बच्चा मकान नंबर 101 में रहने वाले राजवीर सिंह और पिंकी का है जो सुबह से उसे तलाश रहे हैं। अर्पित गुप्ता ने वहां पहुंचकर राजवीर और पिंकी से मुलाकात की और मोबाइल फोन से नितिन शिवहरे से उनकी बातचीत कराई। तब पता चला कि बच्चे ने अपने खोने की झूठी कहानी गढ़ी थी, जबकि वह अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर सुबह घर से भाग गया था और  राजा की मंडी स्टेशन से किसी ट्रेन में सवार हो गया था। नितिन और अर्पित ने वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम बच्चे और परिजनों का आमना-सामना कराया, जिसमें पुष्टी होने के बाद परिजनों को सुबह मुरैना आने के लिए। 
राजू रातभर चाइल्ड लाइन टीम की देखरेख में रहा, उसके खाने-पीने और सोने का पूरा ख्याल रखा। रविवार सुबह राजवीर सिंह और पिंकी मुरैना पहुंचे और नितिन शिवहरे से मिले। विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद राजू को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। परिजनों ने नितिन शिवहरे और उनकी पूरी टीम के साथ ही डा. अजय गुप्ता व अर्पित गुप्ता का ह्रदय से आभार जताया। 
बता दें कि नितिन शिवहरे काफी समय से सामाजिक सेवा से जुड़े हैं। वह प्रथा नाम के एक एनजीओ का संचालन करते हैं, जिसकी अध्यक्ष उनकी मां श्रीमती शोभा शिवहरे हैं जो महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। प्रथा एनजीओ के माध्यम से नितिन नशा मुक्ति, महिला और बाल विकास के क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकारों के प्रोजेक्ट रर काम करते हैं। वह विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना और जेल प्रबंधन समिति के सदस्य भी हैं। मुरैना में केशव कालोनी निवासी श्री नितिन शिवहरे के पिता श्री अशोक शिवहरे आटो व्यवसायी हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video