आगरा।
जिला सहकारी समितियों के चुनाव में सिकंदरा के शिवहरे परिवार का दबदबा इस बार भी कायम रहा। जिला सहकारी संघ के दो बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे इस बार उपभोक्ता भंडार समिति (भारतीय थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार समिति लिमिटेड) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। खास बात यह है कि उनका निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ है।
भाजपा विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे ने श्री केके शिवहरे को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में उपभोक्ता भंडार समिति के कुशल संचालन की आशा व्यक्त की है। वहीं दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने भी श्री केके शिवहरे को बधाई दी है। बता दें कि श्री केके शिवहरे पूर्व में राधाकृष्ण मंदिर समिति के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। युवा संस्था शिवहरे समाज एकता परिषद ने भी श्री केके शिवहरे के निर्वाचन पर हर्ष व्यक्त किया। वहीं शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष एडवोकेट कमल गुप्ता ने भी श्री केके शिवहरे को बधाई देते हुए उनके शानदार कार्यकाल की अपेक्षा की है।
चुनाव शुक्रवार, 2 जून को बेलनगंज स्थित उपभोक्ता भंडार समिति कार्यालय पर हुआ। पूर्वाह्न 11 बजे श्री केके शिवहरे ने चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। लेकिन कोई दूसरा नामांकन दाखिल नहीं होने पर श्री केके शिवहरे को बिना चुनाव के ही निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि उपभोक्ता भंडार समिति के अध्यक्ष पद के लिए 12 निदेशकों का एक निर्वाचन मंडल होता है। इन 12 निदेशकों के चुनाव गत 31 मई को हुए था जिसमें श्री केके शिवहरे आगरा ग्रामीण से निर्वाचित हुए थे और रकाबगंज क्षेत्र से श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस) चुने गए थे। श्री केके शिवहरे ने सभी का आभार जताते हुए पूर्ण ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ उपभोक्ता भंडार समिति के संचालन का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य उपभोक्ता भंडार समिति को मौजूदा जरूरतों के अनुरूप और अधिक प्रभावी बनाना है जिसे वह 12 निदेशकों के सहयोग से अंजाम देंगे।
श्री केके शिवहरे 1990 से लेकर 2009 तक सिकंदरा क्षेत्रीय सहकारी समिति के अध्यक्ष रहे थे, जिसके बाद जिला सहकारी संघ के उपाध्यक्ष और फिर अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए थे। इनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शिवहरे जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति की निर्वतमान अध्यक्ष थीं। दरअसल सहकारी समितियों के साथ केके शिवहरे परिवार का जुड़ाव उनके पिता स्व. श्री जौहरीलाल शिवहरे से शुरू हुआ जो आज 70 वर्ष बाद भी कायम है। कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेता रहे स्व. श्री जौहरीलाल शिवहरे लगातार 27 वर्षों तक सिकंदरा क्षेत्रीय सहकारी समिति के अध्यक्ष रहे और उसके बाद 3 वर्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष भी रहे थे।
खास बात यह है कि बीते अप्रैल माह से शुरू हुए सहकारी समितियों के चुनाव में श्री केके शिवहरे अहम भूमिका में रहे। भाजपा ने उन्हें चुनाव का जिला संयोजक बनाया था। इस बार हुए चुनावों में इसी परिवार से श्री महेशचंद्र शिवहरे (पुत्र स्व. श्री रामदयाल शिवहरे) सिकंदरा क्षेत्रीय सहकारी समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। श्री केके शिवहरे की पुत्रवधु श्रीमती खुश्बू शिवहरे (पत्नी श्री अंशुल शिवहरे) सिकंदरा क्षेत्रीय सहकारी संघ की निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं हैं।
समाचार
समाज
कायम रहा दबदबा…केके शिवहरे बने केंद्रीय उपभोक्ता भंडार समिति के निर्विरोध अध्यक्ष; आशीष शिवहरे रकाबगंज से निदेशक चुने गए
- by admin
- June 2, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this