November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

शादी का आठवां वचन, ‘पहले मतदान, फिर करेंगे जलपान’; प्रयागराज में जायसवाल समाज का सामूहिक विवाह;

प्रयागराज।
प्रयागराज में जायसवाल समाज का सामूहिक विवाह समारोह पिछले 11 वर्षों से हर बार सम-सामयिक महत्व का कोई न कोई सामाजिक संदेश प्रसारित करने के लिए मशहूर हो चुका है। इस बार यूपी में चुनावी माहौल के बीच हुए 12वें सामूहिक विवाह में दांपत्य सूत्र में बंधे जोड़ों को  ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संकल्प दिलाया गया।
जायसवाल समाज प्रयागराज और जायसवाल बुद्धिजीवी परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के बैनर तले बीते शनिवार को आयोजित 12वें निःशुल्क सामूहिक विवाह में सात जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जायसवाल धर्मशाला कटघर में हुए इस समारोह में सात जोड़े परिणय बंधन में बंधे। सभी नवविवाहित जोड़ों को शपथ दिलाई गई कि आगामी विधानसभा चुनाव समेत हर चुनाव में मतदान वाले दिन वे (दोनों) अपने परिवारों और मित्रों के साथ मतदान अवश्य करेंगे, और मतदान के बाद ही जलपान ग्रहण करेंगे। यही नहीं, नवविवाहित जोड़ों को भगवान सहस्त्रबाहु के सामने यह संकल्प भी दिलाया गया कि वे अपने-अपने घरों में वृक्षारोपण करेंगे, समाज को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। आयोजन समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ों को तुलसी के पौधे भी प्रदान किए गए। 
इससे पूर्व सात दूल्हों की बारात डॉक्टर केपी जयसवाल इंटरमीडिएट कॉलेज से बाजे-गाजे के साथ निकली। बारात में  डीजे एवं बैंड थे। जायसवाल धर्मशाला पर बारात की अगवानी जायसवाल समाज के वरिष्ठ एडवोकेट त्रिभुवन जायसवाल एवं जयसवाल बुद्धिजीवी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेंद्र जायसवाल ने की। द्वार पूजन और जयमाल के बाद सभी जोड़ों का सनातन पद्यति से विवाह कराया गया।
समाज के दानदाताओं के सहयोग से प्रत्येक जोड़े को बेड, रजाई-गद्दा, बाल्टी स्टील, टिफिन, टी शर्ट, मैक्सी, स्वेटर, साड़ी, कुकर, परात स्टील की, आयरन, एल ई डी टीवी, सिंगारदान, स्टील की अलमारी, चांदी की पायलें, सोने की नथिया, बिछिया, अटैची आदि अन्य जरूरत का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। भोजन प्रसादी के उपरांत सायं 7:00 बजे सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विदा किया गया। कार्यक्रम में श्री टीएन जायसवाल, रामलखन जायसवाल, राकेश जायसवाल, बृजेशचंद जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, रामदुलारे जायसवाल, डा. श्यामलाल शिवहरे, रामलखन जायसवाल (कोशांबी),  संजय जायसवाल (घर अपना), राजू मोबिल, शैली जायसवाल, रूपेंद्र जायसवाल, विनय जायसवाल, आलोक जयसवाल समेत सभी स्वजातीय कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। 
बता दें कि प्रयागराज में हर वर्ष जायसवाल समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होता जिससे सामयिक विषय पर जागरूकता के लिए समाज को सशक्त संदेश दिया जाता है। गत दो-तीन वर्षों से हर जोड़ों को एक टॉयलेट सेट गिफ्ट कर ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्ति) के लिए समाज को प्रेरित किया जाता रहा है। इस बार मतदान और पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज को जागरूक किया है।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video