August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

15 अगस्त को हर हाल में होगा दाऊजी मंदिर के नए अध्यक्ष का चुनाव, कोरम की भी बाध्यता नहीं, सुबह 11 बजे से शुरू होगी प्रक्रिया

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर के नए अध्यक्ष का चुनाव रविवार 15 अगस्त को हर हाल में होगा। यहां तक कि इसमें कोरम की भी कोई बाध्यता नहीं होगी। यानी समाजबंधुओं की उपस्थिति कम होने पर भी चुनाव प्रक्रिया चलेगी और नया अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा।
यह निर्णय शनिवार शाम को श्री भगवान स्वरूप शिवहरे की अध्यक्षता वाली मौजूदा दाऊजी मंदिर समिति की अंतिम बैठक में किया गया। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में चुनाव प्रक्रिया मे भाग लेने का अनुरोध किया है। बता दें कि बीते वर्ष 2 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम समाजबंधुओं की कम उपस्थिति के चलते स्थगित कर दिया गया था। बैठक में तय हुआ कि इस बार कोरम पूरा नहीं होने पर भी चुनाव प्रक्रिया स्थगित नहीं की जाएगी और नए अध्यक्ष पद का चुनाव हर हाल में होगा। 
चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी। चुनाव अधिकारी के रूप में वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे एवं यूपी भाजपा के मंत्री व किसान मोर्चा के सहप्रभारी श्री विजय शिवहरे उपस्थित रहेंगे। मंच संचालन श्री वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे एडवोकेट करेंगे। मंदिर परिसर के मुख्य हॉल में होने वाली चुनाव प्रक्रिया के दौरान आगंतुकों के लिए अमूल छाछ और नाश्ते की व्यवस्था होगी।
समिति की अंतिम बैठक में श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समिति के पदाधिकारियों ने एक बार फिर श्री भगवान स्वरूप शिवहरे से अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने क्षमा मांगते हुए इनकार कर दिया। अब निर्णय समाज को करना है कि वह किसे अध्यक्ष चुनता है, किसी नाम पर सर्वसम्मति बनेगी अथवा मतदान की नौबत आएगी, या फिर श्री भगवान स्वरूप शिवहरे को एक और कार्यकाल के लिए राजी किया जाएगा?.. देखते हैं।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    स्व. श्री अतुल शिवहरे स्मृति रक्तदान शिविर की तैयारियां

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक