चिरगांव (झांसी)।
झांसी के चिरगांव नगर में शिवहरे समाज समिति का गठन किया है। नवगठित समिति के अध्यक्ष नरेश शिवहरे और उनकी कार्यकारिणी ने बीते रविवार को निस्वार्थ भाव से पूरी निष्ठा के साथ समाज के लिए काम करने की शपथ ग्रहण करते हुए समाज की एकता और अखंडता के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बीते रविवार को न्यू सांई मंडपम गेस्ट हाउस में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दशरथ शिवहरे की अध्यक्षता में हुए शपथ ग्रहण समारोह में शिवहरे समाज समिति झांसी की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। समिति के जिला अध्यक्ष विष्णु शिवहरे समारोह के मुख्य आतिथि थे, तो समिति के संरक्षक एवं जाने-माने समाजसेवी जुगल किशोर शिवहरे की उपस्थिति सभी के लिए खास थी। जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य डा. डीएस गुप्ता, केशव शिवहरे, अवधेश (गुप्ता) शिवहरे, मोहन शिवहरे, पवन शिवहरे, अतुल (गुप्ता) शिवहरे, प्रवीण शिवहरे एवं मदन शिवहरे भी मंचासीन किए गए।
अतिथियों ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। चिरगांव के अध्यक्ष नरेश शिवहरे ने अपनी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय कराया। इसके बाद दीर्घा में बैठे स्थानीय शिवहरे समाज बंधुओं ने भी अपने-अपने परिचय दिए। चिरगांव के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन शिवहरे और नगर के समाजसेवियों रवि शिवहरे, दिलीप शिवहरे, नंद किशोर शिवहरे अपने-अपने उदबोधन में नगर में समाज की स्थिति और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए एकता का संदेश दिया। वहीं झांसी से आए अवधेश शिवहरे एवं केशव शिवहरे ने चिरगांव के शिवहरे समाज की सराहना करते हुए जिला इकाई के साथ मिलकर कर स्थानीय स्तर पर समाज के उत्थान की दिशा में ठोस कार्य करने का संदेश दिया।
इसके बाद मुख्य अतिथि विष्णु शिवहरे एडवोकेट ने नवगठित इकाई के अध्यक्ष नरेश शिवहरे, उपाध्यक्ष प्रदीप शिवहरे, निलेश शिवहरे एवं शिवशंकर शिवहरे, महामंत्री शिवहरे शिवहरे (ईलू) एवं चंद्रशेखर शिवहरे, मंत्री अशोक शिवहरे, अंकित शिवहरे एवं हनी शिवहरे, संगठन मंत्री रोहित शिवहरे, मीडिया प्रभारी सोमेंद्र शिवहरे एवं अंकित शिवहरे (बोलेरो) और कार्यालय प्रभारी महेश शिवहरे को समाज के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष विष्णु शिवहरे एवं जिला संरक्षक श्री जुगल किशोर शिवहरे ने अपने उदबोधनों में समाज के कार्य में जनपद स्तर पर आने वाली किसी भी समस्या के समाधान में हरसंभव सहायता का आश्वासन चिरगांव संगठन को दिया। श्री दशरथ शिवहरे ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सफल एवं सार्थक आयोजन के लिए नई कार्यकारिणी और उपस्थित समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवम शिवहरे एवं अंकित शिवहरे ने किया।


कार्यक्रम में शंकरलाल शिवहरे, कल्लू शिवहरे, धनीराम शिवहरे, राम खिलौने शिवहरे, ओम प्रकाश शिवहरे, भगवत किशोर शिवहरे, रामसहाय शिवहरे, मुन्नलाल शिवहरे, महेश शिवहरे, रामबिहारी शिवहरे, अनिरुद्ध शिवहरे, नरेंद्र शिवहरे, जितेंद्र शिवहरे, अरविंद शिवहरे, आशीष शिवहरे, सौरव शिवहरे, सिद्धार्थ शिवहरे, शशांक शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे, नमन शिवहरे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में सभी ने सहभोज का आनंद लिया।


Leave feedback about this