शिवपुरी।
शिवपुरी के एक मंदिर के पुजारी संतोष शिवहरे की ‘हत्या’ के बाद उनकी बिलखती मां और चार बहनों को स्थानीय कलचुरी शिवहरे समाज का सहारा मिला है। कलचुरी शिवहरे समाज शिवपुरी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे ने बीते रोज संतोष की मां और बहनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और फौरी सहायता के तौर पर कुछ आर्थिक मदद भी की। कलचुरी शिवहरे समाज ने शिवपुरी की विधायक एवं मध्य प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे को एक ज्ञापन भी दिया है जिसमें संतोष शिवहरे के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ उसकी मां और बहनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई है।
बता दें कि संतोष शिवहरे पुत्र हेतराम शिवहरे सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित खूबतबाबा मंदिर में पुजारी था। बीते 24 जनवरी को मंदिर में प्रसाद को लेकर रैगर समाज के कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की जिसके कारण 30 जनवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। संतोष शिवहरे अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। उसकी मौत के बाद मां और 4 अविवाहित बहनें बेसहारा हो गए हैं। कलचुरी शिवहरे समाज के अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे ने 11 फरवरी को संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ संतोष के घर पहुंचकर उसके परिवार से ढांढस बंधाया।
बता दें कि मधुरम स्वीट्स के प्रोपराइटर किशन स्वरूप शिवहरे को कुछ दिन पहले ही कलचुरी शिवहरे समाज शिवपुरी का जिलाध्यक्ष चुना गया था। सामाजिक क्षेत्र में किशन स्वरूप शिवहरे अपनी पारिवारिक पहचान भी रखते हैं। उनके पिता स्व. श्री बाबूलालजी शिवहरे एवं दादा स्व. श्री सेठ श्री धनुलालजी शिवहरे भी सामाजिक सेवा में अग्रणी थे। किशन स्वरूप शिवहरे ने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु के पदचिह्नों पर चलने वाला कल्चुरी शिवहरे समाज अब सशक्त और संगठित होकर सामाजिक कार्यों में अग्रणी रूप से भूमिका निभाएगा।


किशन स्वरूप शिवहरे ने समाज के जिला अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जो निम्न प्रकार हैः-
उपाध्यक्षः-डॉ. एमके शिवहरे , राकेश चौकसे, बलवीर राय, मुरारीलाल शिवहरे (ठर्रा वाले)
महामंत्रीः- वीरेन्द्र शिवहरे (पूर्व पार्षद)
कोषाध्यक्षः- रमेश शिवहरे (पीडब्ल्यूडी)
सह कोषाध्यक्षः- केके शिवहरे (पूर्व बैंक मैनेजर)
संगठन मंत्रीः- दिनेश शिवहरे (पटवारी), सुरेश महाजन (महाजन स्टील)
विधिक सलाहकारः- अनिल चौकसे (एडवोकेट)
प्रचार सचिवः- रामसिंह शिवहरे (सेकेट्री)
कार्यालय सचिवः- विनोद शिवहरे (एलआईसी.),
कार्यकारिणी-रविकांत चौकसे (टम्मू भईया) गणेश शिवहरे (बछौरा),मुरारीलाल शिवहरे (ठरी वाले), राजकुमार शिवहरे (कोलारस), राजेन्द्र शिवहरे (फतेहहपुर), चिरौंजी लाल शिवहरे (बछौरा), विजय शिवहरे (हास्पीटल), दर्शन शिवहरे (पी. डब्ल्यू. डी.), नरेन्द्र शिवहरे (फोटोग्राफर), राजेश शिवहरे (एम. आर.), राजेश शिवहरे (कत्थाशमल), मुकेश शिवहरे (कलारबाग), केशव शिवहरे (एल.आई. सी.), अनिल शिवहरे (शकराना वाले),विशम्बर राय, अजय राय ( अम्बे मेशडकल), अशोक शिवहरे ( टरेवल्स वाले), केशव शिवहरे (भूसे वाले), दिनेश राय, विवेक शिवहरे, प्रदीप चैकसे ( एडव्होकेट),शिवकु मार राय शामिल है।
Leave feedback about this