November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दृष्टि और आरती की कामयाबी में समाज के उज्ज्वल भविष्य के संकेत, गुजरात के जायसवाल बंधुओं ने दोनों का किया सम्मान

अहमदाबाद। 
किसी भी समाज के प्रतिभाशाली बच्चे जहां उस समाज के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद होते हैं, वहीं प्रतिभाशाली लड़कियां अपने समाज के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी। इसीलिए हर जागरूक समाज को अपने बच्चों की कामयाबी का जश्न मनाना चाहिए। गुजरात के जायसवाल समाज के लोगों ने राष्ट्र, समाज और परिवार को गौरवान्वित करने वाली विलक्षण प्रतिभा की धनी सुश्री दृष्टि जायसवाल और सुश्री आयुषी जायसवाल को सम्मानित कर एक जागरूक समाज के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है।
अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व.) महासभा के गुजरात प्रदेश इकाई ने महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री पन्नालाल वैधनाथ जायसवाल के मार्गदर्शन में और गुजरात प्रभारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष मदनलाल प्रभावतीलाल जायसवाल के अध्यक्षता में यह आयोजन अहमदाबाद में सत्ताधार स्थित शिव वाटिका में हुआ।समारोह में महासभा के पदाधिकारीयों और आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में सुश्री दृष्टि जायसवाल और सुश्री आयुषी जायसवाल को समाज की ओर विजयोपहार, पुष्पगुच्छ, प्रसस्तिपत्र और परितोषिक देकर सम्मानित किया गया |

 

बता दें कि गुजरात के नवसारी की 7 साल की दृष्टि जायसवाल ने 1 मिनट में 64 फॉरवर्ड वर्कओवर करके गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। दृष्टि ने 4 अगस्त, 2021 को यह कारनामा किया, कुछ दिन पहले ही गिनीड बुक की ओर से उसका नाम दर्ज करने की पुष्टी की गई। शिवहरेवाणी ने इसका विस्तृत समाचार सबसे पहले प्रकाशित किया था।
वहीं सुश्री आयुषी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने महज 7 घंटे में 100 उपयोगी मेडिकल वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया है। महासभा के कर्मठ पदाधिकारी श्री हरिप्रकाश जायसवाल की सुपुत्री सुश्री आयुषी जायसवाल एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है और हाल में उन्हें एक इंटरनेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

गुजरात महासभा के शीर्ष नेतृत्व के रूप में श्री पन्नालाल जायसवाल और श्री मदन लाल जायसवाल ने अपने हाथों समाज की दोनों बेटियों को सम्मानित करने पर स्वयं को भाग्यशाली बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बेटियों की कामयाबी को उन्होंने मातृशक्ति सम्मान और नारी सशक्तिकरण की दिशा में समाज की तीव्र प्रगति का संकेत बताते हुए भरोसा जताया कि भविष्य में इसके और भी सुखद परिणाम समाज के सामने आएंगे।

गुजरात प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती उषा जायसवाल और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ड़ॉ हर्षा जायसवाल ने इस दौरान श्रीमती कोमल रमेश जायसवाल को‘गुजरात प्रदेश महिला कोषाध्यक्ष’मनोनीत किया। श्रीमती लक्ष्मी देवी,  राजुभाई साव, अरविंद भाई, श्रीमती कोमल जायसवाल, श्रीमती सुधा जायसवाल,  रमाशंकर, पंकज भाई,  हरिप्रकाश,  रवि भाई, कुमारपाल,  दयाशंकर,  प्रेमचंद, पंकज एस,  विकास,  श्रीमती बीना जायसवाल,  राजेश भाई जायसवाल,  मनीष जायसवाल (वडोदरा),  प्रदीप जायसवाल, श्रीमती सुषमा जायसवाल,  पवन जायसवाल, श्रीमती ममता जायसवाल, श्रीमती सविता जायसवाल, श्रीमती विशाला जायसवाल, श्रीमती सुनीता जायसवाल, श्रीमती बबिता जायसवाल, श्रीमती पीनल जायसवाल, श्रीमती संगीता जायसवाल, श्रीमती पुष्पा जायसवाल, श्रीमती ट्विंकल जायसवाल आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। 
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजूभाई साव, सुधा जायसवाल,  उषा जायसवाल,  डॉ हर्षा जायसवाल,  हरीप्रकाश जायसवाल, पंकज जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video