November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

आलमगंज फाटकः पीड़ित युवती भयभीत, परिजन आशंकित; विजय शिवहरे ने मुलाकात कर हौसला दिया; पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिवार; आरोपी की जमानत पर सुनवाई सोमवार को

विजय शिवहरे ने युवती को शाबाशी दी, कहा-साहस की मिसाल बन गई है ‘हमारी बेटी’
आलमगंज फाटक पर समुदाय विशेष के शोहदों का अड्डा बनी दुकान किरायेदार से खाली कराई जाएगी
आज भी दर्ज नहीं कराए 164 के बयान, कोर्ट ने थाने से तलब किया आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
आगरा।
भाजपा विधायक विजय शिवहरे ने छेड़छाड़ कर रहे मुस्लिम युवक को थप्पड़ मारने वाली हिंदू (शिवहरे) युवती से मिलकर उसे शाबाशी दी। आरोपी युवक जेल में है, लेकिन आलमगंज फाटक निवासी शिवहरे समाज के लोग पुलिस के रवैये से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है  कि पुलिस ने आरोपी पर हल्की धाराओं में केस बनाया है, आसानी से बेल पर छूट जाएगा। वहीं पीड़ित युवती भयभीत और परिजन उसकी सुरक्षा को लेकर आशंकित नजर आए। विजय शिवहरे ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वह खुद इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से बात करेंगे। 
इस बीच आरोपी पक्ष ने आज (9 जून) कोर्ट (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 4) में जमानत याचिका दाखिल की, जिसकी जानकारी होने पर श्री वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) एडवोकेट ने कोर्ट पहुंचकर आरोपी के आपराधिक इतिहास का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया। अदालत ने लोहामंडी से आरोपी और उसके परिवार का आपराधिक रिकार्ड तलब कर मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है। एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) ने बताया कि पीड़िता के 164 के बयान आज भी दर्ज नहीं हो पाए हैं जो कि केस की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। 
विधायक विजय शिवहरे शुक्रवार 9 जून को पूर्वाहन करीब 11 बजे आलमगंज फाटक में युवती के घर पहुंचे और उसके परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ युवा भाजपा नेता नीतेश शिवहरे, भाजपा पार्षद शरद चौहान, विकास गुप्ता, सुगम शिवहरे (फिरोजाबाद) समेत काफी संख्या में युवा भाजपाई भी थे। युवती के घर पर परिजनों के साथ ही भाजपा नेत्री रचना शिवहरे और युवा भाजपाई हर्ष शिवहरे ने पूरे घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी विजय शिवहरे को दी। विधायक पीड़ित युवती से भी मिले जो काफी परेशान और सहमी हुई नजर आ रही थी। विजय शिवहरे ने उसे हौसला देते हुए कहा कि ‘हर हिंदू लड़की को तुम्हारे जैसा बहादुर होना चाहिए, तुम साहस और आत्मविश्वास की मिसाल बन गई हो। इसीलिए घबराओ नहीं, हम सब लोग तुम्हारे साथ हैं।‘ उन्होंने कहा कि घटना के कुछ देर बाद से ही आला पुलिस अधिकारियों से उनकी फोन पर लगातार बातचीत हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के साथ पूरी सख्ती से पेश आई है, ऐसी जानकारी पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें दी गई है। 
इस पर आलएमगंज के शिवहरे समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष ने लोहामंडी थाना पुलिस को मैनेज कर लिया है। इसीलिए कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी युवक पूरी तरह बेखौफ नजर आ रहा था, और यहां तक कह रहा था कि तुमने (युवती के परिजन व पक्ष के लोग) पुलिस से पकड़वा कर मेरा क्या बिगाड़ लिया और क्या बिगाड़ लोगो। समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस ने आरोपी पर हल्की धाराएं दर्ज की हैं जिसमें उसे जल्द जमानत मिल जाएगी। पीड़िता और उसके परिजनों ने आशंका जताई कि आरोपी और उसके पक्ष के लोगों के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि वे बदले की भावना से दोबारा कोई हरकत कर सकते हैं। 
विजय शिवहरे ने कहा कि कानून अपना काम करेगा, लेकिन आप लोग इसी तरह एकजुटता बनाएं रखें और सतर्क रहें। वह पुलिस आयुक्त से इस बारे में बात कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करवाने का प्रयास करेंगे। स्वजातीय युवाओं ने बताया कि आलमगंज फाटक के बाहर एक शिवहरे परिवार की प्रॉपर्टी में एक दुकान का किरायेदार मुस्लिम समुदाय का है जहां मुस्लिम लड़के खड़े रहते हैं और फाटक की हिंदू लड़कियों को छेड़ते हैं। अब हम यह दुकान खुलने नहीं देंगे। इस पर तय हुआ कि संपत्ति के स्वामी से इस मुस्लिम किरायेदार से दुकान खाली कराने को कहा जाएगा।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video