November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

‘युवा जोश’ से लबरेज हैं ये ‘वरिष्ठ नागरिक’; कल्पना राय को लाइफटाइम अचीवमेंट; जेएन चौकसे को भामाशाह सम्मान; वरिष्ठ नागरिक मंच का रजत जयंती समारोह

भोपाल।
55 की उम्र पार चुके सेवाभावी कलचुरी समाजजनों की संस्था ‘वरिष्ठ नागरिक मंच’ ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को संस्था ने रविवार को धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। एलएनसीटी ग्रुप के कोलार रोड स्थित जेके हॉस्पिटल ऑडिटोरियम में हुए रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि श्री दिलीप सूर्यवंशी (दिलीप बिल्डकॉन) ने कहा कि सामाजिक सेवा के लिए स्वजातीय वरिष्ठ नागरिकों (मंच) के जोश और उत्साह को देखते हुए वह तो इन्हें युवा ही मानते हैं। समारोह में मंच की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना आईडी राय को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया, वहीं संगठन को हमेशा ‘समर्थन’ व ‘सामर्थ्य’ प्रदान करने वाले श्री जयनारायण चौकसे (चेयरमैन, एलएनसीटी ग्रुप) को ‘भामाशाह सम्मान’ से सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ हैहयवंशाधिपति भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना के साथ हुआ। स्वजातीय संत श्री पूर्णानंद सरस्वती (इंदौर) की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, तेलंगाना गौड़ संगम हैदराबाद के संस्थापक श्री लक्ष्मणजी गौड़ और दिलीप बिल्डकॉन के चेयरमैन श्री दिलीप सूर्यवंशी को मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन कराया गया। वारासिवनी के विधायक एवं म.प्र. राज्य खनिज निगम लिमिटेड के चेयरमैन श्री प्रदीप जायसवाल अति-विशिष्ट अतिथि और श्री जयनारायण चौकसे एवं राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ की संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था की संरक्षक श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे (एलएनसीटी ग्रुप) ने सभी मंचासीन अतिथियों को स्वागत-सम्मान किया। 
कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा सम्मान के अंतर्गत डा. एलएन मालवीय को स्वजातीय युवा उद्यमी सम्मान, स्व. श्रीमती कृष्णा वर्मा (मरणोपरांत) एवं श्रीमती नीता पीडी राय को समाजसेवी (महिला) सम्मान, कलचुरी वार्ता को पत्रकारिता सम्मान, कलचुरी सेना म.प्र. भोपाल को युवा सहयोगी (संस्था) सम्मान, सीए श्री एनके मालवीय को अकाउंट्स आइकन अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दंत चिकित्सक डा. अंशुल राय (एम्स, भोपाल) को धनवंतरी अवार्ड और म.प्र. शासन से एकलव्य पुरस्कार प्राप्त इंटरनेशनल रायफल शूटर सुश्री आशी चौकसे (पुत्री श्री पदमकांत चौकसे, भोपाल) को खेल पुरस्कार से नवाजा गया। अतिथियों ने इन सभी को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिह्न, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्री दिलीप सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिक मंच को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज आप वरिष्ठजनों के योगदान को भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज समाज से सभी वर्ग-भेद मिटाने की जरूरत है और इसमें ‘कलचुरी’ शब्द काफी मान्य हो रहा है जिसमें सभी वर्गों-उपवर्गों का समावेश हो जाता है। मुख्य अतिथि श्रीमती मालती राय ने वरिष्ठ नागरिक मंच के कार्यों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि समाज को जब भी कोई भी आवश्यकता होगी, वह हमेशा तत्पर खड़ी मिलेंगी। हैदराबाद से आए मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण गौड़ ने तेलंगाना के कलचुरी समाज की जानकारी देते हुए बताया कि वहां का समाज पूरी तरह एकजुट रहता है, इसीलिए वहां स्वजातीय जनप्रतिनिधियों की संख्या भी काफी अधिक है जिसके चलते हमें राजनीतिक रूप से एक प्रभावशाली समाज माना जाता है। विशिष्ट अतिथि श्री जयनारायण चौकसे ने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिक मंच को सामाजिक सेवा के कार्यों में हमेशा समर्थन देने का भरोसा दिया। 
विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कलचुरी समाज हर क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी दक्षिण गईं तो वहां दिलीप बिल्डकॉन के बड़े-बड़े निर्णाण कार्य देखकर काफी खुशी हुई। शिक्षा के क्षेत्र में श्री जयनारायण चौकसे एक चमकता नाम है। लगभग हर क्षेत्र में कुछ बड़े नाम हमारे समाज से हैं। लेकिन, जरूरत समाज के एकीकरण और सशक्तीकरण की दिशा में ठोस प्रयास करने की है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक मंच को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था भविष्य में गोल्डन जुबली और फिर डायमंड जुबली भी सेलिब्रेट करे, ऐसी कामना वह करती हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जो निम्न प्रकार हैः-

विशेष प्रतिभा सम्मानः-
1. श्री हृदेश शिवहरे पुत्र श्री रामेश्वर दयाल शिवहरे (ललितपुर झांसी) को नेट-2023 क्वालीफाई कर असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता प्राप्त करने के लिए।
2. श्री मृदुल शिवहरे पुत्र श्री प्रेमप्रकाश शिवहरे (दतिया, मध्य प्रदेश) को यूपीएससी-2023 में 247वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने के लिए।
3. सुश्री दीप्ति सेईवार पुत्री श्री गजेंद्र सेईवार (बालाघाट, म.प्र.) को एमपी पीएससी-2023 में सफलता प्राप्त करने के लिए।
4. आशीष विजयवार पुत्र श्री प्रमोद विजयवार (भोपाल, मप्र) को सहायक वन संरक्षक के पद पर चयनित होने के लिए।
5. सुश्री पल्लवी विजयवंशी पुत्री श्री छबिलाल विजयवंशी (बालाघाट, मप्र) को यूपीएससी-2023 परीक्षा में 730वीं रैंक प्राप्त करने के लिए
6. सुश्री सोइम धुवारे पुत्री श्री नदेश धुवारे (बालाघाट, मप्र) को नीट परीक्षा में 590वीं रैंक लाने के लिए।
7. सुश्री कोमल उचबगले पुत्री श्री भरत उचबगले (बालाघाट, मप्र) को नीट परीक्षा में 583वीं रैंक लाने के लिए।
8. सुश्री रश्मि जायसवाल पुत्री श्री वीरेंद्र जायसवाल (खंडवा, मप्र) को नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए।
9. सुश्री आयुषि मालवीय पुत्री श्री नरेंद्र मालवीय (बैतूल, मप्र) को एमपी पीएससी (जे)-2023 परीक्षा में सफल होकर सिविल जज बनने के लिए।
(उक्त सभी को अतिथियों ने पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।)

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उभरती युवा प्रतिभा का भी सम्मान किया गया, जो निम्न प्रकार हैः-

प्रतिभा सम्मान (शिक्षा क्षेत्र)
10वीं कक्षा
वंश चौकसे पुत्र श्री राजकुमार चौकसे निवासी चांदपुर (एमबी बोर्ड) 
विक्रम दखने पुत्र श्री पंकज दखने निवासी भोपाल (सीबीएसई)
प्रियांश राय पुत्र श्री प्रदीप राय निवासी भोपाल (आईसीएसई)
12वीं कक्षा
कु. खुशी राय पुत्री श्री राजकुमार राय निवासी बेगमगंज (एमपी बोर्ड)
कु. वंशिका जायसवाल पुत्री स्व. श्री मुकेश जायसवाल (एमपी बोर्ड)
निकुंज शिवहरे निवासी इंदौर (सीबीएसई)
एमटेक
आकाश राय (एलएनसीटी)
एमबीबीएस
सुश्री मुस्कान जायसवाल पुत्री श्री वीरेंद्र जायसवाल निवासी खंडवा (चिरायु मेडिकल कालेज, भोपाल)
खेल क्षेत्र
निकुंज शिवहरे (इंदौर) राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बॉस्केटबाल में प्रतिभाग के लिए (आयु वर्ग-11 वर्ष)
विष्णु शिवहरे पुत्र श्री धनराज शिवहरे (श्योपुर) 14वीं सीनियर डागाबॉल में सिल्वर मैडल विनर
सुश्री दिव्या राय पुत्री श्री सीबी राय को केरल शिवानंद आश्रम में योग शिक्षिका
(प्रतिभा पुरस्कार प्राप्त उक्त सभी को मैडल व प्रमाण-पत्र प्रदान किए)
साहित्य व समाजसेवा
श्री जयप्रकाश सूर्यवंशी, नागपुर 
श्री अभिषेक चौकसे, भोपाल 
(प्रतिभा पुरस्कार प्राप्त उक्त सभी को शॉल, श्रीफल व मैडल प्रदान किए गए) 

इनके अलावा कुछ पुरस्कार ऐसे वर्गों में भी दिए गए जिनके ऑडिटोरियम में उपस्थित समाजबंधुओं, महिलाओं एवं बच्चों के बीच से ही चुना जाना था। इनमें कलचुरी सेना के श्री प्रमोद राय की पुत्री रित्वी राय को  ‘प्यारा बच्चा’ पुरस्कार दिया गया, जबकि श्रीमती सुषमा राय को ‘तीज क्वीन’ चुना गया। 
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच ने नरसिंहपुर की मूक-बधिर स्वजातीय बच्ची कु. कांची राय को भोपाल के प्रतिष्ठिक मूक-बधिर केंद्र ‘आशा निकेतन’ में पूरे वर्ष की शिक्षा (फीस एवं हॉस्टल व्यय) के लिए 48500 रुपये की सहायता प्रदान की गई। इसी तरह समाजसेविका श्रीमती डॉली मालवीय की ओर से अपने श्वसुर स्व. श्री द्वारिका प्रसाद मालवीय की स्मृति में भोपाल में नेहरुनगर निवासी श्रीमती संध्या राय (पत्नी स्व. श्री उदय राय) को सहायता के रूप में एक सिलाई मशीन प्रदान की गई है। 
कार्यक्रम में पूर्णानंद सरस्वती महाराज के पादुका पूजन कार्यक्रम हुआ। अंत में श्रीमती कल्पना राय न सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महामंत्री डीपी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएन वर्मा, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती नीता राय, संयुक्त महामंत्री (महिला) श्रीमती कमलेश राय, कोषाध्यक्ष सुरेश मालवीय, सह-कोषाध्यक्ष सतीश आर्या, संगठन मंत्री विष्णु जायसवाल, प्रचार मंत्री आईडी राय के साथ कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश मालवीय, आरपी मालवीय, गेंदालाल चौकसे, बालमुकुंद चौकसे (पारखेड़ी वाले), पीडी राय एवं श्रीमती राजकुसुम राय की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में शंकरलाल राय, प्रकाश राय, कलचुरी सेना के कौशल राय, संजय चौकसे, प्रमोद राय, सुधारकर राउत समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय समाजसेवी उपस्थित रहे।  

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video