स्व. श्री रमेशचंद्र शिवहरे
(पुत्र स्व. श्री गोकुलचंदजी शिवहरे ‘जसराना वाले’)
पुण्यतिथिः-10.07.2022
‘शरीरकृत् प्राणदाता यस्य चान्नानि भुंजते।
क्रमेणैते त्रयोऽप्युक्ताः पितरो धर्मशासने।।
अर्थात् जो शरीर का निर्माण करता है प्राण देता है, जो अभयदान देकर प्राणों की रक्षा करता है और जो अन्न भोजन प्रदान करता है…. वह पिता ही है जो बच्चों पर ये तीनों उपकार अपना धर्म-कर्तव्य मानकर करता है।
आज एक साल हो गया आपको गए… लेकिन, आज भी आपकी बातें, आपकी हिदायतें और आपकी दी सीख हमारी हर मुसीबत के सामने ढाल बन जाती है, जिंदगी की हर दुश्वारियों में आप ही की याद आती है। आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम सब आपकी स्मृतियों को नमन करते हैं।
आपके आशीर्वाद की छांव में हम हैं आपके…
सर्वेश शिवहरे -कमलेश, संजय शिवहरे-गीता (पुत्र-पुत्रवधु)
विनोद कुमारी (पत्नी)
किशनचंद्र शिवहरे-शकुंतला देवी (अग्रज-भाभी)
मिथलेश कुमारी पत्नी स्व. श्री महेशचंद्र शिवहरे (अनुजवधु)
नीरज-आशीष शिवहरे ‘जिज्ञासा पैलेस वाले’ (पुत्री-दामाद)
शशिकांत शिवहरे, सतीशचंद शिवहरे ‘ठेकेदार’, विमल शिवहरे, प्रमोद शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे, विवेक शिवहरे, नवीन शिवहरे ‘नगर अध्यक्ष, उ.प्र. व्यापार मंडल, जसराना’(भतीजे)
दिव्या-हर्ष, मोनी-निखिल (पौत्री-दामाद),
सावन, अभिषेक, मिलन, शुभम, साजन, निखिल, दीपम, अर्जुन, नकुल, नवन (पौत्र)
एवं समस्त वरेंडिया परिवार।
निवासः-77/C, चाणक्यपुरी, (निकट संपूर्ण पैथोलॉजी), आगरा
प्रतिष्ठानः–
श्री दाऊजी फुटवियर, दाऊजी मंदिर मार्केट, सदरभट्टी चौराहा, आगरा
श्री दाऊजी शू मैटेरियल, दाऊजी मंदिर मार्केट, सदरभट्टी चौराहा, आगरा
श्री दाऊजी इंटरप्राइजेज, दाऊजी मंदिर मार्केट, सदरभट्टी चौराहा, आगरा
संपर्कः-9897694889; 8279721169









Leave feedback about this