April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

फंस गया ‘उन्मादी बाबा’; धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार में केस दर्ज; ग्वालियर से कोटा तक कलचुरी समाज के जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली/पटना।
प्रगतिशील हिंदू समाज को अज्ञानता, अंधविश्वास, असहिष्णुता और नफरत में धकेल देने के कुचक्र में शामिल ‘उन्मादी बाबा’ धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री की मुसीबत बढ़ती जा रही है। भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के बारे में घोर आपत्तिजनक बयानबाजी से उद्वेलित कलचुरी समाज  देशभर में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। और, ऐसे में बिहार की एक अदालत में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिस पर 10 मई को सुनवाई होनी है।  
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (क), 298 और 505 के अंतर्गत परिवाद दायर किया गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ दिनों पूर्व राजस्थान में हुए एक कार्यक्रम में खुद को हनुमान का अवतार बताकर हिंदू धर्म की रक्षा करने वाला बताया है। इसे लेकर उन पर हिंदू धर्म की भावना को आहत करने और धर्मावलंबियों को गुमराह करने का आरोप लगा है।  बता दें कि पटना के गांधी मैदान में 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र कृष्ण गर्ग का कार्यक्रम होना है जिसे लेकर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि ‘उन्मादी बाबा’ को एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे। धीरेंद्र कृष्ण को रोकने के लिए तेजप्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं की एक विशेष आर्मी तैयार की है, जिन्हें इन दिनों ट्रेनिंग दी जा रही है। तेजप्रताप ने ट्रेनिंग लेते कार्यकर्ताओं का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा, तैयारी पूरी है। ऐसे माहौल में अब केस दर्ज होने के बाद संभावना है कि बिहार में आते ही धीरेंद्र कृष्ण को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। 
दूसरी तरफ, देशभर में कलचुरी समाज की ओर से धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलचुरी समाज जोरदार प्रदर्शन करते हुए धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। यही नहीं, कलचुरी समाज कोर्ट जाने की भी तैयारी में है। दिल्ली में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के युवा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जायसवाल एडवोकेट ने इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी है। 
ग्वालियर में बीते रोज धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। कलचुरी समाजबंधुओं (राय, शिवहरे, जायसवाल, चौकसे) ने फूलबाग से एसपी कार्यालय तक जोरदार रैली निकाली और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया। उज्जैन में भी कलचुरी कलार समाज ने पुलिस अधीक्षक को धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्यवाही करने का प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंपा। कोटा में कलचुरी कलार समाज ने जोरदार प्रदर्शऩ किया, इस दौरान कोटा की सड़कें धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करो की मांगों के बैनरों से पट गईं। इनके अलावा बेतूल, भोपाल, विदिशा, रायसेन, श्योपुर, दमोह समेत कई जगहों से प्रदर्शन की खबरें प्राप्त हो रही हैं। 
खास बात यह है कि धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में ताम्रकार समाज भी कलचुरी समाज के साथ आ डटा है। लगभग हर जगह प्रदर्शनों में ताम्रकार समाज बढ़चढ़कर भाग ले रहा है। इस बीच यादव समाज ने भी इस अभियान में कलचुरी समाज के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;