नई दिल्ली।
कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर बागेश्वर धाम का ढोंगी बाबा धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री बुरी तरह घिर गया है। देशभर में कलवार, कलार, कलाल समाज के लोग स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उसकी कड़ी भर्त्सना की जा रही है। हालांकि इस मामले में कलचुरी समाज के कई राष्ट्रीय संगठनों ने अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित शिकायत पत्र का मसौदा जारी किया है जिसमें धीरेंद्र शास्त्री पर जानबूझकर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-क (धार्मिक भावना आहत करना), धारा 500 (मानहानि), धारा 504 (जानबूझकर अपमान कर सार्वजनिक शांति भग करना), धारा 505 (शांतिभंग करने के लिए असत्य कथन) और सूचना अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करने की मांग की गई है। महासंघ की स्थानीय इकाइयां इसी मसौदे के आधार पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हैं। ऐसा एक शिकायत पत्र इंदौर के पुलिस अधीक्षक को दिया गया है।
अशोक जायसवाल के पत्र की चर्चा
कड़े विरोध के बीच राष्ट्रीय स्तर पर जायसवाल समाज का सबसे बड़ा प्रतिनिधिसंगठन होने का दावा करने वाले ‘अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल का धीरेंद्र शास्त्री को लिखा एक पत्र चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने ढोंगी बाबा को विद्वान पुरुष बताते हुए उससे अपने वक्तव्य का खंडन करने का ‘विनम्र अनुरोध’ किया है। अशोक जायसवाल ने धीरेंद्र शास्त्री को लिखे अपने ‘याचना-पत्र’ में कहा है कि ‘आपने जाने-अनजाने में यह टिप्पणी कर दी है।’ जबकि वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री एक पर्चा पढ़ रहा है, और पर्चा पढ़ते हुए बोलने का आशय होता है कि वक्ता ने बड़े सोच-समझकर अपनी बात पहले लिखी है, फिर बोली है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अशोक जायसवाल के इस पत्र को बेहद कमजोर और हास्यापद बताते हुए उनकी आलोचना की है।
वहीं महासंघ की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश राय (सीहोर) ने चेतावनी दी है कि धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री तत्काल समाज से माफी मांगे, अन्यथा समाज उनके खिलाफ बड़े आंदोलन को बाध्य होगा। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय ने कहा है कि धीरेंद्र कृष्ण के पाखंड का अब अंत आ गया है, हम उसकी बकवास नहीं सुन सकते। छतरपुर में कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं पार्षद सुनील शिवहरे के नेतृत्व में कलचुरी समाज के लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्यवाही मांग को लेकर एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनके साथ हैहयवंशी ताम्रकार समाज के लोग भी शामिल हुए। राम विश्वास शिवहरे (लकी), पुरुषोत्तम शिवहरे लाले दादा, अभिषेक राय, काशीराम राय, अर्जुन शिवहरे, बद्री राय,श्रीमती कमलेश राय, सोनू शिवहरे,दुर्गेश शिवहरे, सचिन राय सहित की लोग शामिल हुए। ऐसा ही समाचार छिंदवाड़ा के लखनादौन से भी प्राप्त हो रहा है जहां हैहयवंशीय कलचुरी समाज इकाई के अध्यक्ष संतोष राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बालाघाट में भी समाजबंधुओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
कोटा में कलार समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सुवालका, नरेश तलाईचा, नरेंद्र भास्कर, महावीर कलाल, पंकज जायसवाल, मुकेश मेवाड़ा, जगदीश मेवाड़ा, राजकुमार कलवार, हरिप्रसाद राही, फूलचंद पारेता, कस्तूरचंद पारेता, रोहित पारेता समेत कई समाजबंधु शामिल थे। वहीं उदयपुर में अशोक चौधरी के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Leave feedback about this