ग्वालियर।
ग्वालियर में बहोड़ापुर निवासी श्री रामभरोसे शिवहरे (उरै वाले) का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार दिनांंक 11.08.2023 की शाम 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्री रामभरोसे शिवहरेजी अपने पीछे तीन पुत्रों और दो पुत्रियों के भरेपूरे परिवार को छोड़ गए हैं। वह फिरोजाबाद के युवा भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुगम शिवहरे के ससुर थे। उनकी उठानी आज शनिवार दिनांक 12.02.2023 को सायं 4 से 5 बजे बहोड़ापुर में दामोदर दास कालोनी स्थित उनके निवास पर होगी।
शोकाकुल परिवारः-
शीला देवी शिवहरे (पत्नी)
अनिल शिवहरे ‘कल्लू’, लाला शिवहरे, सोनू शिवहरे (पुत्रगण)
रिषि, लव, अरुण (नातीगण)
अरविंद शिवहरे (दामाद), जूली-सुगम शिवहरे (पुत्री-दामाद)
एवं समस्त शिवहरे (उरै वाले) परिवार।
संपंर्कः-6262742950










Leave feedback about this