

- विवाह में फूडक्राफ्ट केटर्स के स्वादिष्ट व्यंजनों ने विवाह समारोह को पूर्णता प्रदान की। डिनर का लुत्फ लेते अतिथि।
- आगरा के प्रतिष्ठित केटर्स Foodcraft के प्रोपराइटर एवं शिवहरे महासभा के अध्यक्ष श्री मनोज शिवहरे एवं श्रीमती नीलम शिवहरे के सुपुत्र श्री उत्कर्ष शिवहरे का विवाह गत 5 मार्च को नाई की मंडी निवासी श्री प्रमोद शिवहरे की पुत्री सुश्री शैफाली शिवहरे के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।
- फतेहाबाद रोड स्थित ग्रांड पाम रिसोर्ट में हुए विवाह समारोह में मेजबान श्री मनोज शिवहरे की ओर से अतिथियों के स्वागत की भव्य व्यवस्थाएं की गई थीं।
- आगरा-फिरोजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। विवाहस्थल पर उनका स्वागत करते श्री मनोज शिवहरे।
- विवाहस्थल के बाहर उत्कर्ष की बारात का नजारा जोश और उमंग से भरपूर रहा। उत्कर्ष दूल्हा बने घोड़ी पर सवार थे तो बारात के साथ चल रहे डीजे पर मित्रमंडली ने जमकर डांस किया।
- बारात में डांस करतीं दूल्हे उत्कर्ष शिवहरे की मां श्रीमती नीलम शिवहरे, चाची श्रीमती लकी शिवहरे एवं अन्य रिश्तेदार।
- बारात में डांस करते दूल्हे की कजिन पंखुरी और बहनोई स्पर्श शाह, कजिन प्रियल शिवहरे, भाई आर्किटेक्ट उज्ज्वल शिवहरे, आशुतोष शिवहरे एवं मित्रमंडली।
- बारात में डांस करते मनोज शिवहरे, नीलम शिवहरे, उपासना शिवहरे, मंजू गुप्ता एवं अन्य।
- बारात में परिवार की महिलाएं भी डांस और मस्ती करने में पीछे नहीं रहीं।
- वधु वैशाली शिवहरे के पिता प्रमोद शिवहरे एवं ताऊजी मुन्नालाल शिवहरे व अन्य परिजन द्वार पर स्वागत के लिए बारात का इंतजार करते हुए।
- स्टेज पर वरमाला की रस्म के बाद उत्कर्ष शिवहरे एवं शैफाली शिवहरे ने डांस भी किया।
- वरमाला के दौरान वरपक्ष के लोगों ने बंगाली अंदाज में उलुध्वनि करते हुए।
- वर-वधु के साथ मनोज शिवहरे, नीलम शिवहरे, आर्किटेक्ट उज्जवल शिवहरे, प्रदीप शिवहरे एवं पूनम प्रदीप शिवहरे.
- दूल्हे के पिता मनोज शिवहरे ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
- शेयर मार्केट एवं वित्तीय शिक्षा के प्रमुख संस्थान स्टॉकएड एकेडमी के चेयरमैन धर्मेश शिवहरे एवं सीईओ देवांश शिवहरे का स्वागत करते मनोज शिवहरे।
- तपन ग्रुप के सीईओ सुदीप गर्ग और प्रीती गर्ग के साथ मनोज शिवहरे।
- वरमाला की रस्म के बाद बारातियों ने ऑरकेस्ट्रा कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लिया। ऑरकेस्ट्रा की धुन पर डांस करते दूल्हे के चाचा विष्णु शिवहरे एवं चाची लकी शिवहरे।
- एक मंच पर पूरा परिवार। उत्कर्ष शिवहरे और शैफाली शिवहरे के साथ अनुराग गुप्ता, विष्णु शिवहरे, प्रदीप शिवहरे, स्पर्ष शाह, मनोज शिवहरे, विनय गुप्ता, नीलम शिवहरे, पंखुरी शाह, ममता गुप्ता, गीतिका गुप्ता, पूनम गुप्ता, प्रियल गुप्ता, सुमन शिवहरे एवं लकी शिवहरे। नीचे बैठे आर्किटेक्ट उज्जवल शिवहरे, आशुतोष शिवहरे, दिव्यांश शिवहरे, सक्षम गुप्ता, विख्यात शिवहरे और तेजस।
- विवाह में फूडक्राफ्ट केटर्स के स्वादिष्ट व्यंजनों ने विवाह समारोह को पूर्णता प्रदान की। डिनर का लुत्फ लेते अतिथि।
- आगरा के प्रतिष्ठित केटर्स Foodcraft के प्रोपराइटर एवं शिवहरे महासभा के अध्यक्ष श्री मनोज शिवहरे एवं श्रीमती नीलम शिवहरे के सुपुत्र श्री उत्कर्ष शिवहरे का विवाह गत 5 मार्च को नाई की मंडी निवासी श्री प्रमोद शिवहरे की पुत्री सुश्री शैफाली शिवहरे के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।


Leave feedback about this