November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

वैश्यों..यदि एक हो जाओ तो अगली विधानसभा में 70 विधायक आपकेः विजय शिवहरे; वैश्य एकता परिषद का होली मिलन समारोह

आगरा।
भाजपा विधायक (एमएलसी) विजय शिवहरे ने वैश्य समाज से एक हो जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में यदि सभी वैश्य एक हो जाएं तो आश्चर्य नहीं कि अगले विधानसभा चुनाव में 70 विधायक इस समाज से होंगे। विजय शिवहरे और आगरा उत्तर से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की मौजूदगी में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने उनसे प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में वैश्य समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक टिकट दिलाने का अनुरोध किया। 
मौका था बिल्लोचपुरा (सोंठ की मंडी) स्थित अक्रूर वाटिका मे मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद (रजि.) के प्रदेश स्तरीय होली मिलन समारोह का। समारोह को संबोधित करते हुए विजय शिवहरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज की बड़ी आबादी है, और अच्छी बात यह है कि यह समाज अब एकजुट हो रहा है। मौजूदा विधानसभा में 35 वैश्य विधायकों का होना इसका प्रमाण है, जबकि पिछली विधानसभा में महज 14 विधायक ही वैश्य समाज से थे। उन्होंने कहा कि यदि वैश्य एक हो जाएं तो अगले विधानसभा चुनाव में 70 से अधिक विधायक वैश्य समाज से हो सकते हैं। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी अपने संबोधन में वैश्य समाज की एकता की जरूरत पर बल दिया। हरिद्वार स्थित प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश की उपस्थिति खास रही। अतिथियों का स्वागत मुरारीलाल अग्रवाल (एकता बिल्डर), सतीश इंजीनियर, अनुराग अग्रवाल, परिषद के शहर अध्यक्ष अनिल शिवहरे (सिकंदरा) आदि ने किया। संचालन मनीष अग्रवाल ने किया। 
अनिल शिवहरे (सिकंदरा) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, होली मिलन समारोह में भाजपा ब्रज प्रांत अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी और तपन ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेशचंद्र गर्ग समेत वैश्य एकता परिषद की प्रदेश, जिला, शहर और मंडल इकाइयों के पदाधिकारियों ने अपने परिवारों के साथ भाग लिया। समारोह में शिवहरे समाज से धर्मेश शिवहरे (कैलाशपुरी), रवि शिवहरे (सिकंदरा), ऋषिरंजन शिवहरे (सदर), सरजू गुप्ता (कैलाशपुरी) समेत कई लोगों ने भागीदारी कर वैश्य एकता की पक्षधरता प्रदर्शित की।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video