झांसी।
झांसी के कलचुरी कलवार समाज ने बीते रोज स्वजातीय विधायक (एमएलसी) और भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे का पहली बार शहर आगमन पर जोरदार स्वागत किया। दतिया से झांसी की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही स्वागत का जो सिलसिला शुरू हुआ, तो देर रात तक जारी रहा। प्रभा होटल में हुए मुख्य समारोह में झांसी के समाज ने श्री विजय शिवहरे को 21 किलो फूलों की विशाल माला पहनाकर गदा भेंट की। भव्य स्वागत से अभिभूत विधायक ने समाज से एकता का आह्वान किया और ऊर्जावान युवाओं को ‘संवाद, संपर्क और समन्वय’ का विजय मंत्र देते हुए कहा कि सिर्फ राजनीति ही नहीं, जीवन के हर क्षेत्र में यही फार्मूला आपकी सफलता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने झांसी के स्वजातिय समाज से आगरा में 19 नवंबर को होने वाले कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन में अधिकतम भागीदारी करने का आह्वान किया।
शुक्रवार शाम को प्रभा होटल में आयोजित सम्मान समारोह दरअसल आगरा से पहुंचे श्री विजय शिवहरे और झांसी के समाज के बीच एक संवाद-सत्र की तरह नजर आया जिसमें झांसी के समाजबंधुओं ने मंच से खुलकर अपनी-अपनी बात रखी। श्री विजय शिवहरे ने कहा कि समाज ने जिस जोश से उनका स्वागत किया है, उससे वह अभिभूत हैं और इस मुलाकात का सौभाग्य प्रदान करने के लिए युवा ऊर्जावान साथियों सुमित शिवहरे और शिवम राय का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने मैं विश्वास रखती है इसलिए मुझ जैसे कार्यकर्ता को यह दायित्व दिया है कि मैं भी समाज के लिए कुछ कर सकूं। उन्होंने कहा कि मैंने आपकी बात सुनी, और लगभग सभी ने समाज को लेकर एक-जैसी पीड़ा व्यक्त की है। मैं बताना चाहता हूं कि हर नेता एक सामाजिक कार्यकर्ता भी होता है। राजनीति और समाज, दोनों क्षेत्रों में सक्रिय लोगों के लिए व्यक्तिगत कुछ नहीं होता। एक सामाजिक कार्यकर्ता को अपनी ईगो को दरकिनार कर छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना पड़ता है, तब जाकर वह समाज को एकजुट कर सकता है। एकता से ही राजनीति में समाज एक मजबूत हैसियत स्थापित कर सकता है। उन्होंने ‘संवाद, संपर्क और समन्वय’ का मंत्र देते हुए कहा कि हमारे जो युवा राजनीति में आगे बढ़ना चाहते हैं, वे इन तीन बिंदुओं को अपनाएं। यह फार्मूला हर क्षेत्र मे कारगर है चाहे वह आपका व्यापार हो, समाज हो या राजनीति। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में योग्यता की कमी नहीं हैं। समाज के प्रत्येक क्षेत्र में हमारे स्वाजातीय बंधुओं ने योगदान दिया है। आप सभी आपसी मतभेदों को दूर कर समाज को मजबूत दिशा की ओर ले जाने में अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने समाजबंधुओं को आश्वस्त किया कि आपने मुझसे जो अपेक्षाएं की हैं, उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा।
इससे पूर्व श्री विजय शिवहरे ने मंचासीन अन्य अतिथियों वयोवृद्ध समाजसेवी श्री रामस्वरूप राय कक्काजी, शिवहरे समाज झांसी के पूर्व अध्यक्ष श्री जुगल शिवहरे, बड़ौरा से आए श्री पुष्पेंद्र राय और शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू शिवहरे के साथ भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलचुरी कलार समाज, झांसी के अध्यक्ष श्री हृदेश राय, ग्वालियर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रामेश्वर राय, प्रमोद शिवहरे एडवोकेट, श्री उमाशंकर राय पूर्व पार्षद, भाजपा नेता चंद्रभान राय, अनूप राय देहाती, नीतेंद्र राय फौजी ने श्री विजय शिवहरे के स्वागत में वक्तव्य देते हुए अपनी-अपनी बात रखी। शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू शिवहरे ने आगरा में शिवहरे समाज की ओर से आगामी 19 नवंबर को आयोजित कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामस्वरूप राय कक्काजी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। श्री जुगल शिवहरे ने श्री विजय शिवहरे से अपेक्षा है कि वे हमारे युवाओं का मार्गदर्शन करें और राजनीति में इन्हें आगे बढ़ाएं। श्री पुष्पेंद्र राय ने बताया कि किस तरह बड़ौरा में शिवहरे समाज महज 100 वोट होने के बावजूद नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों में अपने प्रत्याशी को जिताता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में आपकी अपनी छवि, क्षमता और मेहनत ही रिजल्ट देती है। उन्होंने श्री विजय शिवहरे को बड़ौरा की यात्रा करने का न्योता देते हुए जल्द इसका कार्यक्रम बनाने का आग्रह किया।
इससे पूर्व आगरा के भाजपा नेता श्री विकास गुप्ता ‘रामसिया’ ने श्री विजय शिवहरे की शख्सियत पर प्रकाश डालते हुए उन्हे ऐसा ‘पीपल का वृक्ष’ बताया जो अपनी पत्तियों को अपने जोड़े रखता है। झांसी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रामेश्वर राय एडवोकेट ने कहा कि छोटों और बुजुर्गों के बीच प्रेम और सम्मान का रिश्ता होते है तो इसको निभाने में दोनों ही बराबर के जिम्मेदार होते हैं। समाज इसी तरह आगे बढ़ता है। श्री उमाशंकर राय पूर्व पार्षद ने आयोजन की सराहना करते हुए अफसोस जताया कि उन्हें श्री विजय शिवहरे के सम्मान में उपस्थित समाजबंधुओं की संख्या उम्मीद से कम लग रही है। नीतेंद्र राय फौजी ने बिजैली में निर्माणाधीन सहस्रबाहु मंदिर के निर्माण को लेकर अहम जानकारियां दीं। एडवोकेट प्रमोद शिवहरे ने ओजपूर्ण शैली में अपनी बात रखते हुए कहा कि श्री विजय शिवहरे एक विधायक और भाजपा के प्रदेश मंत्री की अपनी हैसियत में स्वजातिय युवाओं को अधिक से अधिक आगे बढ़ाना चाहिए। श्री अनूप शिवहरे देहाती और कलचुरी कलवार समाज के जिलाध्यक्ष श्री हृदेश राय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में तहसीलदार प्रभात राय, आशीष चौकसे (पार्षद), पंकज राय (पार्षद), राजबिहारी राय, जीतू शिवहरे, भारत भूषण राय, सिद्धू शिवहरे (जालौन), राधेलाल शिवहरे, विनोद शिवहरे, नितिन राय, दिलीप शिवहरे, प्रवीन शिवहरे, नरेंद्र राय, पुष्पराज राय, अशोक राय, कृष्णमुरारी राय, राममिलन राय, रज्जन राय, बृजमोहन राय, कृष्णकांत राय, संगीत राय, प्रमोद राय (बरुआ सागर), बहादुर सिंह राय, राजेश राय, देवेंद्र राय, सुभाष राय, मोनू शिवहरे, पूर्व पार्षद श्रीमती कनक शिवहरे एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती चंदा राय समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगरा से श्री विजय शिवहरे के पुत्र श्री उमंग शिवहरे, प्रतिष्ठित कारोबारी श्री ऋषिरंजन शिवहरे, युवा भाजपा नेता श्री सुगम शिवहरे एवं श्री अमित शिवहरे, श्री विजय शिवहरे के फिरोजाबाद-प्रतिनिधि श्री सौरभ शिवहरे, श्री सुनील शिवहरे पप्पू का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
यहां भी हुआ सम्मानः-
इससे पूर्व श्री विजय शिवहरे के झांसी की सीमा में प्रवेश करते ही उनकी यात्रा के संयोजक सुमित शिवहरे और शुभम राय के साथ राय कलचुरी समाजबंधुओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके बाद दतिया रोड पर एसआरजीआई इंस्टीट्यूट के सामने राजीव राय व महेश राय के फार्म हाउस पर एक सम्मान भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य समाजबंधु भी उपस्थित रहे। इसके बाद सिविल लाइंस रोड पर शिवहरे समाज चिरगांव की ओर से श्री विजय शिवहरे का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान जीतू शिवहरे, अनूप शिवहरे देहाती और दिलीप शिवहरे समेत अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे। अगला स्वागत कार्यक्रम श्री गिरीश शिवहरे के बालाजीपुरम स्थित निवास पर हुआ जहां झांसी नगर पालिका के पूर्व सभापति श्री जुगल किशोर शिवहरे, शिवहरे समाज झांसी के महासचिव श्री पवन शिवहरे तथा अन्य समाजबंधु उपस्थित थे। प्रभा होटल में हुए कार्यक्रम के बाद श्री अनूप शिवहरे देहाती के निवास पर स्वागत समारोह हुआ जिसमें श्री चंद्रभान शिवहरे, श्री पुष्पेंद्र राय (बड़ौरा), श्री जीतू शिवहरे, श्री दिलीप शिवहरे समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान श्री विजय शिवहरे ने श्री अनूप शिवहरे के परिवारीजनों से मुलाकात की। इसके बाद सभी ने श्री शुभम राय के पुत्र के जन्मदिन समारोह में शिरकत की। होटल नटराज सरोवर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह श्री विजय शिवहरे ने समाजबंधुओं से विदाई ली। श्री अनूप शिवहरे देहाती ने श्री विजय शिवहरे को दतिया में पीताम्बरा देवी के दर्शन कराए। आगरा लौटते में ग्वालियर से पहले जौरासी हनुमान मंदिर पर ग्वालियर के डा. शिवकुमार शिवहरे ने श्री विजय शिवहरे का स्वागत किया।
Leave feedback about this