April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

विजय शिवहरे बोले- अखिलेश यादवजी..आप हैं लोकतंत्र के सीरियल किलर; एमएलसी चुनाव में शिवहरे की जीत को लेकर आश्वस्त हैं उनके समर्थक, 9 अप्रैल को मतदान, 12 को परिणाम

आगरा। 
आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट (एमएलसी) से भाजपा के प्रत्याशी विजय शिवहरे की किस्मत का फैसला कल 9 अप्रैल को मतपेटियों में बंद हो जाएगा। मतगणना 12 अप्रैल को होगी। विजय शिवहरे के समर्थक उनकी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त और उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच, विजय शिवहरे ने शिवहरेवाणी से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने एमएलसी चुनाव के संदर्भ में भाजपा पर ‘लोकतंत्र का सीरियल किलर’ होने का आऱोप लगाया है।

विजय शिवहरे ने कहा कि वर्ष 2004, 2010 और फिर 2016 के एमएलसी चुनावों की याद कीजिए जब भाजपा यूपी की सत्ता में नहीं थी। इस दौरान जो-जो सरकारें रहीं, उन्होंने लोकतंत्र को ताक पर रखकर चुनाव जीतने के हर तरीके अपनाएं थे। सबको याद होगा कि 2016 के चुनाव में किस तरह सपाई गुंडों ने सरकारी तंत्र के भरोसे विरोधी प्रत्याशियों को पर्चा भरने से रोका था जिसकी वजह से सपा कई सीटें निर्विरोध जीत गई थी और कुल 36 में से 31 सीटें उसके खाते में आई थीं। इससे पहले 2010 में मायावती सरकार में भी इसी तरह बसपा ने 36 में से 34 सीटें जीती थीं। आज अगर लोग ऐसा कहते हैं कि एमएलसी का चुनाव सत्ता का चुनाव होता है तो यह स्थिति और छवि पूर्ववर्ती सरकारों ने बनाई है जिन्होंने हर बार लोकतंत्र को ताक पर रखा। यूपी में पहली बार एमएलसी चुनाव में सत्ता का हस्तक्षेप नहीं नजर आ रहा है, जनता देख रही है। इसीलिए, अखिलेश यादव का बयान एक सफेद झूठ से अधिक कुछ भी नहीं है। लोकतंत्र का सीरियल किलर होने का आऱोप तो स्वयं सपा पर है।

विजय शिवहरे ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े वह पूरे क्षेत्र में घूमे और सभी 3922 मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलने का प्रयास किया। इससे पहले एमएलसी चुनाव में शायद ही किसी प्रत्याशी ने इस तरह डोर-टु-डोर कैंपने की होगी। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने विकास को ही अपने चुनाव अभियान का मुद्दा बनाया और ज्यादातर मतदाताओं ने भरोसा जताया है कि भाजपा का एमएलसी चुनने से क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों में दुगनी तेजी आ जाएगी। बता दें कि एमएलसी चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायती राज के सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के वार्ड सदस्य, कंटोनमेंट जोन के सदस्य इसके वोटर होते हैं। सांसद, विधायक और विधान पार्षद को भी अपने क्षेत्र में वोट देने का अधिकार होता है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;