आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले ‘मेधावी छात्र-छात्रा एवं शिवहरे रत्न सम्मान समारोह’ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार, एक सितंबर को सुबह 10 बजे से दाऊजी मंदिर परिसर स्थित शिवहरे भवन में शिक्षा का यह सालाना जश्न शुरू होगा जिसमें गत दो शैक्षणिक वर्षों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 55 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही सेवा, शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली स्वजातीय शख्सियतों को ‘शिवहरे रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे ने बताया कि इस बार दो शैक्षणिक सत्रों 2022-23 एवं 2023-24 की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (यूपी बोर्ड, सीबीएससी एवं आईसीएसई) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। सम्मान के लिए बच्चों का चयन उनके परिजनों की ओर से भेजी गईं प्रविष्टियों के आधार पर ही किया गया है। इस बार कुल 55 बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। सभी मेधावी बच्चों और उनके गौरवान्वित परिजनों को भी फोन कर समारोह में आमंत्रित किया गया है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अतिथियों द्वारा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
परिषद के अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने बताया कि समारोह मे दिया जाने वाला प्रतिभा सम्मान इस बार से शिवहरे समाज की होनहार कीर्तिशेष बिटिया डांस इंडिया डांस फेम रहीं स्व. सुश्री प्रियंका शिवहरे की स्मृति में समर्पित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दोनों ही वर्षों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक-एक बच्चों को इस बार स्व. सुश्री प्रियंका गुप्ता स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2022-23 के लिए सुश्री जयेश्वरी शिवहरे (पुत्री श्री धर्मेश कुमार शिवहरे) को यह सम्मान दिया जाएगा जिन्होंने इंटरमीडियेट की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंत प्राप्त किए गे थे। वहीं वर्ष 2023-24 के लिए पुरस्कार श्री शुभ शिवहरे (पुत्र श्री अरुण कुमार शिवहरे) को दिया जा रहा है जिन्होंने इंटरमीडियेट की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इनके अलावा, विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए ग्वालियर की सुश्री आशना राय (पुत्री श्रीमती शीतल) को भी विशेष रूप से स्व. सुश्री प्रियंका गुप्ता स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने 10वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और ग्वालियर जिले में सेकेंड टॉपर रहीं।
परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे ने बताया कि समारोह में कानपुर की जानी मानी सोशल वर्कर डा. (श्रीमती) सुभाषिनी शिवहरे को ‘स्व. श्री अतुल शिवहरे स्मृति शिवहरे सेवा रत्न सम्मान’ के लिए चुना गया है। पेशे से डेंटिस्ट डा. सुभाषिनी शिवहरे समाज के वंचित वर्ग और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर चुकी हैं। आपने निर्धन वर्ग की सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। बीते लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने उन्हें अपने मतदाता जागरूकता अभियान का ‘सिटी आइकन’ बनाया था।
वहीं औरैया की सुश्री इति शिवहरे को शिवहरेवाणी के संस्थापक स्व. श्री कामता प्रसाद साहू की स्मृति में दिए जाने वाले ‘शिवहरे साहित्य रत्न सम्मान’ से विभूषित किया जाएगा। सुश्री इति शिवहरे ने अल्प-आयु में ही काव्य जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई है। स्वभावतः अत्यंत सरल, सहज और विनम्र इति शिवहरे की लेखनी से जब गीत निकलते हैं तो उनके विचार, भाव, भाषा और अभिव्यक्ति की परिपक्वता श्रोताओं को अचंभित और अभिभूत कर देती है। तीन बार नेट क्वालीफाई सुश्री इति शिवहरे वर्तमान में आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान से पीएचडी कर रही हैं।
‘स्व. श्रीमती संतोष शिवहरे स्मृति शिवहरे शिक्षा रत्न सम्मान’ के लिए इस बार श्रीमती संगीतिका गुप्ता को चुना गया है जो वर्तमान में आगरा के सचदेवा मिलेनियम स्कूल में फाइनआर्ट, ड्राइंग-पेंटिंग, संस्कृत और हिंदी की अध्यापिका हैं। गत 30 वर्षों के करियर में उन्होंने बच्चों को विषय के ज्ञान के साथ-साथ सादगी और संवेदनशीलता के गुणों से समृद्ध करने का प्रयास किया है। श्रीमती संगीतिका गुप्ता ने खुद भी शिक्षा को हथियार बनाकर सादगी और संवेदनशीलता के साथ जीवन की तमाम दुश्वारियों का सामना सफलतापूर्वक किया है।
कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे ने बताया कि भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को गरिमा प्रदान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री किशन शिवहरे, श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, जिला उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति के चेयरमैन श्री केके शिवहरे, रिटायर्ड ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री सुभाषचंद्र गुप्ता, मथुरा के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट उद्यमी एवं समाजसेवी श्री राजेश गुप्ता के साथ ही दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक एवं शिवहरे समाज मुरैना के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे, शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट, शिवहरे समाज झांसी के अध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट और मोहना (ग्वालियर) के पार्षद एवं जिला कांग्रेस महामंत्री श्री राधेश्याम शिवहरे को आमंत्रित किया गया है।
शिवहरे समाज एकता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे, महासचिव श्री अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट के साथ ही श्री सरजू गुप्ता ‘काके’, श्री लाला शिवहरे, श्री अंकित शिवहरे, श्री विवेक गुप्ता, श्री पंकज शिवहरे, श्री उदय गुप्ता, श्री तरुण गुप्ता और श्री सुगम शिवहरे (फिरोजाबाद) समेत पूरी टीम गत कई दिनों से जुटी हुई है. जिनकी मेहनत रविवार 1 सितंबर को दाऊजी मंदिर के शिवहरे भवन में अंजाम पर पहुंचेगी।
Leave feedback about this