November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जब रामभाई के सुंदरकांड में पहुंची पुलिस..मचा हड़कंप

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में बीते रोज वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ के मधुर सुर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। इस दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब लोहामंडी थाने के एसओ संजय त्यागी लाव-लश्कर के साथ मंदिर पहुंचे। पुलिस को देख कुछ लोगों ने तो तो वहां से खिसक लेने में ही भलाई समझी। लेकिन, परिसर में सभी लोगों को मास्क पहने देख एसओ त्यागी संतुष्ट हुए, और फिर उन्होंने भी दर्शक दीर्घा में बैठकर काफी देर तक सुंदरकांड के पाठ का आनंद लिया। देर रात आरती और प्रसाद वितरण के साथ सुंदरकांड का समापन हुआ। 
सभी जानते हैं कि कुलभूषण गुप्ता रामभाई की मधुर वाणी में सुंदरकांड का श्रवण करने के लिए हर कोई लालायित रहता है। उनके गायन में पवनसुत हनुमान के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और आस्था झलकती है। डिमांड इतनी है कि हर मंगलवार और शनिवार को उन्हें कई जगहों पर सुंदरकांड की प्रस्तुति देनी पड़ती है। और, इसके लिए वह अपने व्यवसाय और राजनीति की व्यस्तता में से समय निकाल ही लेते हैं। चूंकि अधिकमास चल रहा है जिसमें सुंदरकांड का पाठ विशेष फलदायी माना जाता है। ऐसे में लोहामंडी स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति ने समाज के कल्याण की भावना और कामना को लेकर सुंदरकांड का पाठ कराने का निर्णय लिया। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई इसके लिए सहर्ष तैयार हो गए। 
बहुत कम समय में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। मंगलवार शाम चार बजे से सुंदरकांड का पाठ निर्धारित किया गया। मोबाइल से अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मंगलवार की शाम 5 बजे से रामभाई ने ऑरकेस्ट्रा के साथ सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ। इसमें मंदिर प्रबंध समिति समेत खासी संख्या में समाजबंधु और महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी को मास्क दिए गए और बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। 
लेकिन, उस समय हड़कंप मच गया जब लोहामंडी थाने के एसओ संजय त्यागी अपनी जीप मे दलबल के साथ मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता और महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे ने प्रवेश द्वार पर एसओ का स्वागत किया। परिसर में सभी लोग मास्क पहने थे, डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन कर रहे थे। इससे संतुष्ट होने के बाद संजय त्यागी और उनके साथ आए पुलिसकर्मी रामभाई के श्रीमुख से सुंदरकांड के पाठ का आनंद लेने के लिए दर्शक दीर्घा में बैठ गए। यह देख लोगों का हौसला बंधा और जो लोग पुलिस को देख चुपचाप खिसक लिए थे, वे भी लौटकर पुनः सुंदरकांड का श्रवणलाभ लेने बैठ गए। 
रात करीब नौ बजे आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद लोगों को यह पता चला कि एसओ संजय त्यागी दरअसल रामभाई के विशेष निमंत्रण पर ही मंदिर परिसर पहुंचे थे। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, उपाध्यक्ष ऋषि शिवहरे, संजय शिवहरे के अलावा महेशचंद्र शिवहरे, आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), रामगोपाल गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता मास्टरजी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, घनश्याम गुप्ता समेत खासी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video