कोटा।
कलाल समाज महिला मंडल कोटा के फागोत्सव में धर्म और संस्कृति के रंगों से जमकर होली खेली गई। महिलाओं ने होलिका दहन में जलाए जाने वाले गोबर के बड़कुल्ले (बलगुलियां) बनाने की कला प्रदर्शन किया, तो मेहंदी और मीठे व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। राधा-कृष्ण के स्वरूपों संग फूलों की होली भी खेली। अंत में कलाल समाज के अध्यक्ष श्री राहुल पारेता ने सामाजिक कुरीतियौ को समाप्त करने के संकल्प के साथ होलिका दहन किया।
बीती 24 मार्च ‘छोटी होली’ की शाम को कलाल सामुदायिक भवन में भीलवाड़ा की जिला न्यायाधीश श्रीमती बीना जैन वर्मा के मुख्य आतिथ्य और श्रीमती विनीता जायसवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित फागोत्सव में कलाल समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर सामाजिक एकता का मजबूत संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मेहंदी, बड़कुल्ले और मीठे व्यंजनों की कलात्मक स्वर्धाओं से की गई जिसमें कई महिलाओं ने अपनी प्रतिभा और निपुणता का ऐसा प्रदर्शन किया, कि निर्णायक सानिया शर्मा और नीतू भी पशोपेश में पड़ गईं कि किसे विजेता चुनें और किसे द्वितीय। लेकिन, किसी न किसी को तो विजेता चुनना ही था। बड़कुल्ले प्रतियोगिता में दीपा सुवालका प्रथम, अनीता पारेता द्वितीय और कविता पारेता तृतीय स्थान पर रहीं। मेहंदी स्पर्धा में रेनू पारेता को प्रथम, लवी मेवाड़ा को द्वितीय और कविता पारेता को तृतीय विजेता चुना गया। वहीं मीठे व्यंजन बनाने की स्पर्धा में अनीता पारेता ने बाजी मारी, हेमा मेवाड़ी द्वितीय और कविता पारेता तीसरे स्थान पर रहीं। अतिथियों ने सभी विजयी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान महिलाओं ने होलिका पूजन किया।
कार्यक्रम में मीनाक्षी गवालेरा और नीतू मेवाड़ा ने राधा-कृष्ण के रूप में होली की सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। इस दौरान महिलाओं ने स्वरूपों के संग नृत्य करते हुए जमकर होली खेली। राधा-कृष्ण की पोशाक में आए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी होली के रंग में चार चांद लगा दिए। सभी बच्चों को प्रोत्साहन के तौर पर उपहार प्रदान किए गए। फाग के गीतों और भजनों की धुन पर रंग, गुलाल और फूलों की होली का धमाल देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान स्वादिष्ट भोजन-परसादी का दौर भी चलता रहा।
अंत में कलाल समाज अध्यक्ष राहुल पारेता और उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने होलिका दहन किया। अंत में कलाल महिला मंडल कोटा की अध्यक्ष ममता पारेता ने सभी अतिथियों, निर्णायकों औऱ समाजबंधुओं व महिलाओं का आभार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत महामंत्री चंदा मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष वीनू गवालेरा, सांस्कृतिक मंत्री शिखा पारेता, रेखा पारेता, दीपा पारेता, कार्यकारिणी सदस्य शांति सुवालका एवं संरक्षक मिथलेश पारेता ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
Leave feedback about this