August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

घर संभालने के साथ समाज को संवारेंगी कलार महिलाएं, महाधिवेशन में ऐलान; 6 जनवरी को इंदौर में होगा विशाल परिचय सम्मेलन

इंदौर।  
महिला शक्ति की प्रतीक रानी अहिल्याबाई होल्कर की सरजमीं इंदौर शहर में कलवार, कलार समाज की महिलाओं ने पूरे मध्य प्रदेश में जाति के उत्थान एवं पूर्व गौरव हासिल करने की अलख जगाने की ठान ली है। मध्य प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महिला महासभा के एक दिवसीय महाधिवेशन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा व धार्मिक क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान आगामी 6 जनवरी 2022 को इंदौर में एक विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया गया। 
बीते सोमवार 14 सितंबर को सांवेर रोड स्थित एलएनसीटी ऑडीटोरियम में आयोजिक महाधिवेशन में मौजूद अतिथियों ने अपने-अपने उदबोधन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मध्य प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष डा. संध्या चौकसे ने स्वजातीय महिलाओं को घर की जिम्मेदारी संभालते हुए समाजसेवा से जुड़ने की शपथ दिलाई।  

महासभा की प्रांतीय महासचिव माधुरी जायसवाल एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष रेखा चौकसे ने बताया कि महाधिवेशन की शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन व भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। महाधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल मौजूद रहे। मध्य प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के अध्यक्ष सुभाष जायसवाल एवं महासचिव सूरज जायसवाल इंजीनियर एवं कोषाध्यक्ष मनोज राय के साथ ही इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय, डीएसपी ट्रैफिक भाई उमाकांत चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी टीआई (रावजी बाजार थाना) श्रीमती सविता चौधरी, शहर की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू भंडारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अशोक जायसवाल ने प्रभा चौकसे जी (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), प्रीति मालवीय (कार्यकारी अध्यक्ष), उमा राय (जिलाध्यक्ष),  संगीता चौकसे (युवा जिला अध्यक्ष) सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। 

महाधिवेशन के मंच से 6 जनवरी 2022 को इंदौर शहर में अखिल भारतीय स्तर का एक विशाल परिचय सम्मेलन के आयोजन का ऐलान किया गया। यह परिचय सम्मेलन मध्य प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा, मध्य प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा एवं मध्य प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा के संयुक्त तत्वाधान में कराया जाएगा। कार्यक्रम में 300 स्वजातीय भगिनी एवं बंधु उपस्थित रहे। 
अतिथियों का स्वागत प्रीति मालवीय, उमा राय, संगीता चौकसे ने किया। अधिवेशन में उपस्थित सभी महिलाओं को तुलसी के पौधे एवं उपहार स्वरूप रूद्राक्ष की माला भी भेंट की गई। संचालन अभिषेक चौकसे ने किया। अंत में संजय चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही