अहमदाबाद।
युवा महिला उद्यमी एवं समाजसेविका श्रीमती सुषमा अनिल जायसवाल को जायसवाल महिला क्लब की गुजरात इकाई का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। जायसवाल महिला क्लब की ओर से श्रीमती सुषमा अनिल जायसवाल को उनके जन्मदिन समारोह में यह मनोनयन पत्र सौंपा गया है।
बता दें कि श्रीमती सुषमा अनिल जायसवाल अहमदाबाद के युवा उद्यमी और जाने-माने समाजसेवी श्री अनिल कुमार जायसवाल की धर्मपत्नी हैं। श्रीमती सुषमा अनिल जायसवाल कई संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। वह एक सफल महिला उद्यमी भी हैं। सुषमा ब्रांड पापड़ और किनलेरी ब्रांड मिनरल वाटर उनके दो स्टार्टअप हैं जिन्हें उन्होंने अपने कौशल और मेहनत से महज दो साल के अंदर लोकप्रिय ब्रांड बना दिया है। इतने सबके बावजूद श्रीमती सुषमा एक गृहणी के दायित्वों को भी बखूबी निभा रही हैं।
श्रीमती सुषमा अनिल जायसवाल बिजनेस और समाजसेवा में अपनी रुचि को अपनी विरासत मानती हैं। शिवहरेवाणी को उन्होंने बताया कि ससुराल और मायके, दोनों और से उन्हें यही विरासत मिली है। उनके पिता श्री नंदलालजी जायसवाल तमिलनाडु में कोयंबटूर के प्रतिष्ठित उद्यमी हैं। तमिलनाडु में स्थायी रूप से निवास करने वाला.यह पहला जायसवाल परिवार है। श्री नंदलालजी ने ही कोयंबटूर में जायसवाल समाज संगठन की नींव रखी। वहीं उनके ससुर स्व. श्री सत्यनारायण जायसवाल कोलकाता और अहमदाबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ जाने-माने समाजसेवी थे। अहमदाबाद में डाकोर तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए उन्हें लोग आज भी याद करते हैं।
श्रीमती सुषमा के पति श्री अनिल कुमार जायसवाल ने व्यवसाय के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी विशेष प्रतिष्ठा हासिल की है। वह अहमदाबाद में जायसवाल समाज के सर्जक गरबा ग्रुप और दुर्गा पूजा मंडल के संस्थापकों में हैं। कई वैश्य एवं जायसवाल संगठनों के साथ प्रमुखता से जुड़कर कार्य कर रहे हैं।
सामाजिक कार्यों के प्रति श्रीमती सुषमा अनिल जायसवाल के रुझान को देखते हुए जायसवाल महिला क्लब की अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती तिलक भामा की संस्तुति पर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती जयश्री डाहयालाल जायसवाल ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। एक दिसंबर को अहमदाबाद के वस्त्राल स्थित वन प्वाइंट बैंक्वेट में श्रीमती सुषमा अनिल जायसवाल के जन्मदिन समारोह में जायसवाल महिला क्लब ने मनोनयन पत्र सौंपा। जन्मदिन समारोह में उपस्थित परिवार और समाज के लोगों ने उन्हें दोहरी बधाइयां दीं।
श्रीमती सुषमा जायसवाल ने मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए जायसवाल क्लब के नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि अपने दायित्वों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी और समाज को एकजुट करने के प्रयास में अपनी ओर से कोई कमी नहीं होने देंगी।
Leave feedback about this