उदयपुर।
नारी के बलिदान की भूमि राजस्थान में कलवार, कलाल, कलार समाज की महिलाओं ने जायसवाल क्लब से जुड़कर समाज की एकजुटता और उत्थान में अपनी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया। रविवार को उदयपुर में जायसवाल महिला क्लब राजस्थान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीला सुहालका ने कहा कि समाज में सुई की तरह काम करते हुए सबको जोड़ना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। शपथ ग्रहण के बाद जायसवाल क्लब की राष्ट्रीय बैठक भी हुई जिसमे वक्ताओं ने कुरीतियों के त्याग और अच्छाइयों को ग्रहण करते हुए समाज को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही।
उदयपुर में सेक्टर-14 स्थित सुहालका भवन में जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने संगठन का ध्वजारोहण किया। जिसके बाद विशिष्ट अतिथियों अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिशचंद्र कलाल, राकेश जायसवाल, रामेश्वर दयाल, उत्तम सुहालका, उत्तम सुहालका, महिला क्लब की प्रदेश अध्यक्ष नीला सुवालका, उदयपुर जिला अध्यक्ष मधुबाला जायसवाल, नवनीता जायसवाल, सोनिया जायसवाल, जयश्री जायसवाल, भारतीय मालवीया एवं कैलाश चौधरी ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नीला सुहालका और मधुबाला जायसवाल ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला, उपरणा व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और अभिनंदन स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किए। स्वागत के पश्चात जायसवाल महिला क्लब राजस्थान की सभी पदाधिकारियों एवं महिला जिला अध्यक्षों ने शपथ ग्रहण की।
जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि हमारा समाज विभिन्न उपजातियों में बंटा है और हमारा प्रयास इन सभी को एक मंच पर लाकर समाज की एकता को प्रदर्शित करना है। हमारी एकता से ही हमारे समाज का विकास होगा, राजनीति में एक अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी हमारे समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीशचंद्र कलाल ने कहा कि हमारी पहचान दिन-प्रतिदिन के अच्छे कार्यों और व्यवसाय से होती है। स्वजातीय बंधु अपने व्यवसाय में ईमानदारी और व्यवहार में विनम्रता व सहृदयता रखें, इससे समाज की प्रतिष्ठा को स्वतः ही चार चांद लग जाएंगे। उन्होने कार्यक्रम में देशभर से आए राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अतिथियों को राजस्थान के शौर्य की प्रतीक तलवार और समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर भेंट की। कैलाश चौधरी ने जायसवाल क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए समाज से उपजातियों के भेद त्यागकर एक मंच पर आने का आह्वान किया। सभी वक्ताओं ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन और डा. काशीप्रसाद जायसवाल के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। तय किया कि हमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागना होगा और अच्छी प्रवृत्तियों को ग्रहण करते हुए समाज की मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने होंगे।
कार्यक्रम में जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए लोकेश चौधरी, राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया, सूर्यप्रकाश सुहालका, राणा जायसवाल, मनीष जायसवाल, मीडिया प्रभारी सुरेश गांधी का अभिनंदन किया । अंत में जिला अध्यक्ष मधुबाला जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन सूर्यप्रकाश सुहालका और धरावती सुहालका ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
Leave feedback about this