August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; नागपुर में कलचुरी महिलाओं का होली मिलन समारोह

होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; नागपुर में कलचुरी महिलाओं का होली मिलन समारोह

नागपुर। 

भारतीय नारी का हर रूप अनूठा है, अनुपम है अवर्णनीय है। ममता, साहस, संयम औऱ सौंदर्य जैसे दिव्य गुणों को वक्त-जरूरत इतनी दक्षता से प्रकट करती है कि सारा परिवेश चौंक उठता है। बीते रोज नागपुर की कलचुरी महिलाओं ने अपने रूप,-रंग-राग और अभिरुचियों से होली के सजीले रंग बिखेरे।

मौका था राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ नागपुर महिला समिति की ओऱ से आयोजित होली मिलन एवं महिला दिवस सांस्कृतिक महोत्सव का। कार्यक्रम में मातृशक्ति ने नृत्य, गायन, गीत-कविताएं, हास्य व्यंग्य, अभिनय और फैंसी ड्रेस की शानदार प्रस्तुतियां देकर जताया कि नारी अबला नहीं, वरन हमारे धर्म, संस्कृति और संस्कारों की वाहक हैं। 

नागपुर में कॉटन मार्केट स्थित शिवहरे भवन में आयोजित कार्यक्रम मे समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहा अनूप राय ने सभी को महिला दिवस और होली की बधाई देते हए कहा कि महिलाओं और पुरुषों की तुलना कभी नहीं की जानी चाहिए। उनके बीच समानता का संबंध है। आज के दौर में नारी का आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है, तभी वह संकट के दौर में परिवार की ढाल बन सकती है।

कार्यक्रम की शुरुआत महिला समिति द्वारा दीप प्रज्वलन भगवान सहस्रबाहुअर्जुन जी की पूजा आरती एवं श्री गणेश वंदना से की गई । कल्पना चौकसे  ने लता मंगेशकर का गाना गाकर उन्हें संगीतमय आदरांजली दी। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं आगामी 19 अप्रैल को होने वाले निःशुल्क सामुहिक विवाह की जानकारी दी गई । कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली खेलीं सभी मातृशक्ति को गुलाल लगाया गया।

श्रीमती दीप्ति दीपक जायसवाल के मुख्य संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का मंच संचालन कांता बोरेले एवं अंजलि राय ने किया। डॉ संध्या काकपुरे, स्नेहल बिहारे, एडवोकेट श्वेता जायसवाल, कविता जायसवाल, मीना जायसवाल ने प्रस्तुतियों का आकलन कर विजेता घोषित किए। कार्यक्रम की सह संयोजिका अर्किटेक्ट वर्षा गणोजे ने बताया कि बड़ी संख्या में नारीशक्ति की कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। नालिनी कटकवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में महिला समिति की भूमिका राय. मंगला पशीने, कृष्णा उजवणे, शीतल बोरेले, सुहासिनी दियेवार, रजनी डोहरे, कल्पना जामईवार, भारती मावल्ले, रजनी पतुर्डे, शीतल डगवार, सीमा डगवार, अलका जामईवार, अंजू भोयर, नेहा बाजनधाटे, सोनली जैतगुडे, वैशाली बाजनधाटे, प्रियंका बोरीकर, माधुरी सोनवने, राखी सोनवाने, माधुरी गणोजे, मंजु जायसवाल, सरिता विठले, ललिता डहरवाल, किरण राय, अंजु राय, रेखा राय, शिखा राय, वीणा पटले, रेखा कोसरकर, रोशनी समर्थ, वीणा खानोरकर, संगीता चौंकसे, प्रणीशा बोरिकर, शर्मिला माहुरकर, मंजुलता जायसवाल, जया राय, किरण डहरवाल, अनिता जायसवाल, करूणा जायसवाल, मोनिका सोनवाने, भारती डहरवाल, पारुल सूर्यवंशी, निधि पशीने, श्रद्धा मोहिते, रंजना महाजन, लता राय, नीलू मोहबे, रीना राय, अरूणा उमरेठे, पुजा भोयर, त्रिवेणी चौरीवार, मोना राय, सुनीता उमरेठे, किरण शिवहरे, जया शिवहरे, लता दियेवार, माया राय, सरोज राय, डॉ श्रुति डहरवाल, शीला दुरूगकर, शोभना शिवहरे, निशा महाजन, अलका जायसवाल, संगीता जायसवाल, राखी जायसवाल, छाया जायसवाल, रेणुका जायसवाल,  तारा राय, लता बोरेले, संगीता उजवणे, निशा जायसवाल, राधा गुप्ता, सुषमा जायसवाल. निशा बोर्डे समेत कई कलचुरी महिलाओं ने भागीदारी की।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक