April 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

छा गए यशस्वी जायसवाल; बीसीसीआई ने दिलीप सरदेसाई अवार्ड से नवाजा: बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू का अवार्ड भी मिला

हैदराबाद।
देश के स्टार क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को ‘बीसीसीआई ने ‘दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड 2022-23’ से सम्मानित किया है। यशस्वी जायसवाल को यह सम्मांन 2022-23 के क्रिकेट सत्र के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए दिया गया है। इसके अलावा उन्हें ‘बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू’ का अवार्ड भी दिया गया है। यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच (जुलाई, 2023) में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
सभी जानते हैं कि यशस्वी जायसवाल यूपी के भदोही शहर के रहने वाले हैं। भदोही के सुरियावां नगर में शास्त्रीनगर में उनके पिता श्री भूपेंद्र कुमार जायसवाल की पेंट की दुकान है। मध्यमवर्गी परिवार के यशस्वी जायसवाल देश के लिए क्रिकेट खेलना का सपना लेकर बहुत कच्ची उम्र में मुंबई आ गए थे। यहां उन्होंने आजाद मैदान के तंबू में दिन गुजारे, गोलगप्पे बेचे, डेयरी की दुकान पर काम किया लेकिन क्रिकेटर बनने के अपने सपने का पीछा करना नहीं छोड़ा। यशस्वी का चयन जब अंडर-19 टीम में हुआ तो उनका संघर्ष भी दुनिया के सामने आया। अब वह भारतीय टीम में शामिल हैं। जब-जब उनके खेल की चर्चा की जाती है, तब-तब उनके संघर्ष की मिसाल भी दी जाती है।
4 वर्ष बाद हुआ अवार्ड समारोह; इन्हें मिले अवार्ड
दरअसल यह अवार्ड समारोह 4 वर्ष बाद आयोजित किया गया था। इससे पहले आखिरी बार 2019 में यह समारोह हुआ था। समारोह में पेसर मोहम्मद शमी को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2019-20 के तहत ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ का खिताब मिला। स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2020-21 के लिए ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ चुना गया। वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2021-22 के लिए ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ चुना गया है।
देखें किसे मिला कौनसा अवॉर्ड
शुभमन गिल- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2022-23)
जसप्रीत बुमराह- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2021-22)
रविचंद्रन अश्विन- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2020-21)
मोहम्मद शमी- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2019-20)
रवि शास्त्री- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
फारूख इंजीनियर- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- यशस्वी जायसवाल (2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- श्रेयस अय्यर (2021-22)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अक्षर पटेल (2020-21)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- मयंक अग्रवाल (2019-20)
दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- रविचंद्रन अश्विन (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, 2022-23)
दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- यशस्वी जायसवाल (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, 2022-23)
लाला अमरनाथ अवॉर्ड (घरेलू क्रिकेट के सीमित ओवर फॉर्मेट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
बाबा अपराजित, ऋषि धवन और रियान पराग
लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
एमबी मुरासिंह, शम्स मुलानी और सारांश जैन
माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जयदेव उनादकट, शम्स मुलानी और जलज सक्सेना
माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
राहुल दलाल, सरफराज खान और मयंक अग्रवाल
इन महिला खिलाड़ियों को भी मिले अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- प्रिया पुनिया (2019-20)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- शेफाली वर्मा (2020-21)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- सब्बीनेनी मेघना (2021-22)
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अमनजोत कौर (2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)- दीप्ती शर्मा (2019-20 और 2022-23)
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)- स्मृति मंधाना (2020-21 और 2021-22)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता