November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

योगी और नाइक करेंगे कलार-कलवार निकाय प्रतिनिधियों और मेधावी बच्चों का सम्मान, लखनऊ में 18 को होगा सम्मान समारोह

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा हालिया निकाय चुनावों में निर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधियों और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने जा रही है। आगामी 18 जून को राजधानी लखनऊ के रमाडा होटल में होने वाले एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्रीपद यस्सो नाइक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों एवं मेधावी बच्चों को सम्मानित करेंगे।
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अटल कुमार जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि इस बार यूपी के निकाय चुनावों में जायसवाल समेत सभी वर्गों के कलार-कलवार समाज ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है जिसे  राजनीति में समाज की भागीदारी बढ़ाने के लिए महासभा के लंबे समय से चले आ रहे प्रयासों का ही परिणाम माना जा सकता है। लखनऊ के रमाडा होटल में 18 जून को होने जा रहा सम्मान समारोह इसी सफलता के जश्न है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में मेधावी स्वजातीय बच्चों की कामयाबी का उत्सव भी होगा।
लखनऊ के श्री सर्वेश जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री यसो नाइक और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य व श्री बृजेश पाठक, सूबे के मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल, विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के साथ लखनऊ की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती सुषमा खरकवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहेंगे। नगर निकाय चुनाव में विभिन्न पदों पर निर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। बता दें कि इस निकाय चुनाव में 37 विभिन्न निकायों के प्रमुख पद (एक मेयर, 10 पालिका अध्यक्ष, 26 नगर पंचायत अध्यक्ष) पर स्वजातीय प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा विभिन्न निकायों में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु सभासद निर्वाचित हुए हैं जो विभिन्न राजनीतिक दलों से अथवा निर्दलीय खड़े हुए थे। श्री सर्वेश जायसवाल ने बताया कि निर्वाचित स्वजातीय बंधुओं को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा रहा है। 
श्री सर्वेश जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार तीनों बोर्डों (यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई) की हाईस्कूल व इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में शानदार अंक प्राप्त करने वाले स्वजातीय मेधावी छात्र-छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले इसके लिए 98 प्रतिशत की अंक सीमा निर्धारित की गई लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दी गई है। सम्मान के लिए अर्ह बच्चे श्री कपिल जायसवाल (9415538324) अथवा श्री सर्वेश जायसवाल (8176898986) से संपर्क कर अपनी प्रविष्टि भेज संकते हैं।
फिलहाल कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोरों पर है। प्रदेश प्रभारी श्री अटल कुमार जायसवाल के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार जायसवाल, प्रदेश महामंत्री श्री विपिन कुमार जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, श्री अखिलेश जायसवाल एडवोकेट, श्रीमती रीता जायसवाल, श्री मनोज कुमार जायसवाल, अनीता जायसवाल, ज्ञानेश्वर जायसवाल एवं श्रीमती रीता जायसवाल समेत पूरी टीम तैयारी है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video