April 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

युवा व्यवसायी रिषभ गुप्ता (शिवहरे) भाजयुमो की महानगर कार्यसमिति में शामिल

आगरा। 
आगरा के युवा व्यवसायी रिषभ गुप्ता (शिवहरे) ने अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए अब राजनीति में भी कदम बढ़ा लिए है। हाल ही में भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र सह-संयोजक बनाए गए विकास गुप्ता के पुत्र रिषभ गुप्ता को भारतीय जनता युवा मोर्चा की महानगर कार्यसमिति में शामिल किया गया है। भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे ने रिषभ गुप्ता को शुभकामना देते हुए पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम करने की सीख दी है।

हालांकि रिषभ गुप्ता का कहना है कि राजनीति उनके लिए कोई नया क्षेत्र नहीं है, छात्रजीवन में वह राजनीति में सक्रिय रहे थे। लेकिन, व्यावसायिक बाध्यताओं के चलते राजनीति पीछे छूट गई थी। यह उनकी दोबारा एंट्री है। पीआर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री विकास गुप्ता के 28 वर्षीय पुत्र रिषभ गुप्ता ने पीआर इंडस्ट्रीज का काम देखने के साथ ही अपनी पत्नी श्रीमती श्रेया गुप्ता के साथ मिलकर अब ‘मेटल क्राफ्ट’ के नाम से एक नई कंपनी भी शुरू की है। श्रीमती श्रेया गुप्ता पुणे के एक प्रतिष्ठित संस्थान से बीटेक, एमबीए शिक्षित हैं, और विवाह से पूर्व एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में आकर्षक पैकेज पर काम कर रही थीं। अब पति के बिजनेस में सहयोग करती हैं। 

रिषभ गुप्ता एक होनहार बिजनेसमैन हैं, और बहुत कम आयु में उन्होंने पिता की कंपनी का विस्तार मुंबई और अन्य शहरों में किया। रिषभ बिजनेस और राजनीति, दोनों क्षेत्रों में पिता श्री विकास गुप्ता को आदर्श और प्रेरणा मानते हैं। भाजयुमो की महानगर कार्यसमिति में शामिल करने के लिए उन्होंने महानगर अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा (शैलू पंडित) का आभार जताते हुए कहा कि वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। 

युवा भाजपा के महानगर प्रभारी श्री नीतेश शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’, महिला इकाई की महानगर कार्यालय प्रभारी श्रीमती रचना शिवहरे एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता ने रिषभ गुप्ता को शुभकामनाएं दी हैं। दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने भी रिषभ गुप्ता की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामना दी है।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में