आगरा।
आलमगंज, लोहामंडी की शिवहरे गली में शनिवार की देर रात करीब एक बजे तक धार्मिक झांकियों का सिलसिला चला। बीते दिनों जनकपुरी में प्रस्तुतियां देने वाली मंडली के कलाकारों ने देवी पंडाल में हिंदू देवी-देवताओं और पौराणिक चरित्रों को जीवंत कर दिया।
बता दें कि लोहामंडी की शिवहरे गली में लगातार दूसरे वर्ष शारदीय नवरात्रों में देवी पंडाल की स्थापना की है जहां नित सुबह 9 बजे और रात्रि 8.30 बजे देवी मां की पूजा अर्चना और आरती की जा रही है। हर रात आरती के बाद रंगारंग कार्यक्रम होते हैं। आज रविवार 6 अक्टूबर की रात पंजाबी थीम पर भांगड़ा नाइट आयोजित की गई है जिसमें शिवहरे समाज की महिलाएं और बच्चे जमकर धमाल करने वाले हैं।
इससे पूर्व शनिवार रात को पंडाल में विपिन शिवहरे और अमित गुप्ता ‘गोल्डी’की ओर से युवा भाजपा नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता श्री विकास गुप्ता शिवहरे का सम्मान किया गया। साथ ही तीनों क्षेत्रीय पार्षदों श्री शरद चौहान, श्री अमित पटेल और श्री विक्रांत कुशवाह का भी सम्मान किया गया और अतिथियों से देवी मां की आरती कराई गई।
इसके पश्चात कलाकारों द्वारा धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन किया जिसमें हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं और पौराणिक चरित्रों की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। देर रात रात एक बजे तक पंडाल में रौनक रही। पंडाल की आयोजक ‘शिवहरे युवा कमेटी’ने सभी समाजबंधुओं से नित अपनी उपस्थिति से देवी पंडाल की रौनक बढ़ाने का अनुरोध किया है।
Leave feedback about this