April 26, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में शिवहरे सशक्त महिला मंडल का हरियाली तीज महोत्सव; रोमा गुप्ता बनीं तीज क्वीन

आगरा।
हरि (भगवान शिव), हरियाली (प्रकृति) और हरे रंग (सौभाग्य) के प्रतीक सावन में हवाओं पर सवार बादलों ने यहां-वहां बरसकर गर्मी से अकुलाई धरती को फिर उसकी रौनक बख्शी है। बारिश ने नजारों पर जमी उदास गर्द को बहा दिया है, हरियाली के गहनों में सजी प्रकृति जीवन में उत्साह, उल्लास और उमंग का संदेश दे रही है। और, इसी उमंग व उत्साह के साथ आगरा की शिवहरे महिलाओं ने शिव-पार्वती के प्रेम और अखंड सौभाग्य के पर्व ‘हरियाली तीज’ को सेलिब्रेट किया।

शिवहरे सशक्त महिला मंडल आगरा ने बीते रोज सेल्फी रेस्टोरेंट में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया जिसमें सदस्य महिलाओं ने रंग-बिरंगे के परिधानों में भागीदारी। अध्यक्ष कविता गुप्ता ने सभी सदस्यों की मांग में टीका सजाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। इस दौरान डांस-म्यूजिक के साथ कई स्पर्धाएं और गेम्स भी हुए। तीज क्वीन स्पर्धा में रोमा गुप्ता को विजेता चुना गया, अध्यक्ष ने उन्हें तीज क्वीन का ताज पहनाया। अन्य स्पर्धाओं के भी विजेता महिलाओं में पुरस्कार दिए गए।

खास बात यह थी कि इस बार सभी सदस्यों को अपनी फ्रेंड्स को भी साथ लाने की अनुमति थी। इस तरह 50 से अधिक शिवहरे महिलाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी की थी, जिनमें 14 गेस्ट थीं। सभी ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। डांस की कई एकल प्रस्तुतियां भी हुईं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट सहभोग का आनंद लिया। सभी महिलाओं को सुंदर रिटर्न गिफ्ट दिया गया।
कार्यक्रम में कंचन, गीता, शैलजा, शिल्पी, प्रीति, मीनाक्षी, रितु, रचना, चंचल, काजल, रेनू, जागृति, प्रिया, उपासना, भावना, रेखा, सपना, रजनी, शारदा, आरती, प्रिया, रिंकी, रजनी, गुंजन, मोहिनी, उपासना, साधना, नंदिनी, स्नेहा, नीमा समेत कई महिलाएं शामिल हुईं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मेहंदी आर्ट में एक उभरता नाम है हर्षित शिवहरे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह के लिए अब तक 21

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शशिभूषण शिवहरे ‘गुड्डू भाई’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    चाय की टपरी वाले की बेटी बनी 12वीं की

    समाचार

    आगराः श्री कपिल गुप्ता ‘शिवहरे’ की उठावनी 27 अप्रैल

    समाचार

    आगरा में लोहामंडी निवासी श्री सियाराम गुप्ता ‘शिवहरे’ का

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मेहंदी आर्ट में एक उभरता नाम है हर्षित शिवहरे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह के लिए अब तक 21

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शशिभूषण शिवहरे ‘गुड्डू भाई’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    चाय की टपरी वाले की बेटी बनी 12वीं की