October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दुखदः शाहगंज निवासी गौरव गुप्ता (शिवहरे) के पुत्र शिवाय गुप्ता का निधन; उठावनी 20 अगस्त को सायं 4 से 5 बजे

आगरा।
आगरा में बालाजीपुरम (शाहगंज) निवासी श्री गौरव गुप्ता (शिवहरे) के 14 वर्षीय पुत्र शिवांश गुप्ता का बेहद दुखद परिस्थितियों में निधन हो गया है। वह ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, तमाम उपचार के बावजूद जानलेवा बीमारी लास्ट स्टेज पर आ चुकी थी। बीते रोज दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनकी उठावनी आज बुधवार, दिनांक 20.08.2025 को शाम 4 से 5 बजे एमएस गार्डन (शंकरगढ़ की पुलिया, रामनगर-अलबतिया रोड, शाहंगंज, आगरा) में होगी।
शोकाकुलः-
गौरव गुप्ता-अनीता गुप्ता (पापा-मम्मी)
सौरभ गुप्ता-कोमल गुप्ता (चाचा-चाची)
मोहिनी (बहन) एवं समस्त परिवार।
निवासः- C-15 A, बालाजीपुरम, शाहगंज, आगरा
संपर्कः-9557884407

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video