नई दिल्ली।
ग्वालियर के शिवहरे परिवार की बेटी और दिल्ली के जायसवाल परिवार की बहू श्रीमती माधुरी शिवहरे जायसवाल ने शादी के 13 साल बाद फैशन मेराकी की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य स्पर्धा ‘मिसेज इंडिया एशिया’ में हाथ आजमाया और पहली बार में ही ‘मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल’ का खिताब अपने नाम कर लिया। माधुरी का कहना है कि यह जीत हर उस महिला की है जो अपने दम पर मुकाम हासिल करने का सपना बुनती है। वह कहती हैं कि अपने लिए एक अच्छी शुरुआत उम्र के किसी भी पड़ाव पर जा सकती है, बस अपने आप पर भरोसा होना चाहिए।

दिल्ली निवासी माधुरी शिवहरे जायसवाल ग्वालियर के प्रतिष्ठित सबमर्सिबल पंप कारोबारी श्री भीकमचंद शिवहरे की पुत्री हैं। 2012 में उनका विवाह दिल्ली के होनहार बिजनेसमैस मनीष जायसवाल से हुआ था । ग्वालियर में शिक्षित माधुरी को अब आकर दोनों बच्चों की परवरिश से कुछ फुर्सत मिली तो अपने दम पर कुछ अलग करने का सपना जोर मारने लगा। उन्होंने फैशन मेराकी की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य स्पर्धा ‘मिसेज इंडिया एशिया’ के लिए आवेदन किया। इस स्पर्धा में भारत समेत एशिया के कई देशों की 20 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया था। इनके बीच अलग-अलग राउंड्स की लंबी प्रक्रिया के बाद ग्रांड फिनाले के लिए 90 सुंदरियों को चुना गया था।

स्पर्धा का ग्रांड फिनाले 11 से 14 सितंबर तक दिल्ली के होटल रैडिसन ब्ल्यू में हुआ। यहां भी माधुरी अपने आत्मविश्वास, सकारात्मक दृष्टिकोण, उच्च मानसिक क्षमता और आकर्षक व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग राउंड क्वालीफाई करती गईं और अंततः फाइनल राउंड के लिए चयनित अंतिम सात सुंदरियों में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। फाइनल राउंड में माधुरी शिवहरे को ‘मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल’ चुना जिसे स्पर्धा का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित ताज माना जाता है।

माधुरी शिवहरे ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि मिसेज इंडिया एशिया’ स्पर्धा में भाग लेना अपने आपमें शानदार अनुभव था। ग्रूमिंग, रैम्प वॉक, फोटो शूट और टैलेंट राउंड जैसे कई चरणों में उन्होंने खुद को साबित किया। माधुरी अपनी सफलता का श्रेय पति मनीष जायसवाल को देती हैं जिनके प्रोत्साहन और सपोर्ट के चलते यहां तक पहुंचीं हैं। वह अपने परिवार को अपनी शक्ति मानती हैं। वह अपनी बड़ी बहन श्रीमती रेनू शिवहरे को भी अपनी कामयाबी में शरीक मानती हैं। रेनू शिवहरे आगरा में सिकंदरा निवासी श्री विजय शिवहरे (शिव-शक्ति इलेक्ट्रिकल्स) की पत्नी हैं।

Leave feedback about this