रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जाने-माने चिकित्सक डा. राका शिवहरे को सामुदायिक चिकित्सा के क्षेत्र में 25 वर्षों की समर्पित सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। डायबिटीज के उपचार में राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात डा. राका शिवहरे को बीते दिनों जबलपुर में आयोजित क्लीनिकल कार्डियो डायबिटीज सोसायटी ऑफ इंडिया (CCDSI) की कांफ्रेंस में यह अवार्ड प्रदान किया गया।
कांफ्रेंस के दौरान डा. राका शिवहरे ने ‘चिकित्सा में आर्टिफिशियर इंटेलीजेंस’ विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया जो काफी चर्चा में रहा। डा. राका शिवहरे ने अपने व्याख्यान में एआई के नए युग में अपने नैसर्गिक इंटेलीजेंस को जिंदा और प्रयोगवादी रखने पर जोर दिया और बताया कि डाक्टर्स के इतने सालों के ज्ञान और तजुर्बे को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस नहीं चुरा सकता। कांफ्रेंस में सीसीडीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनिल विरमानी, जस्टिस एस.के. पालू और डा. अंजलि पालू ने डा. राका शिवहरे को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया।
डा. राका शिवहरे रायपुर में अवंती विहार स्थित मधुमीत डायबिटीज हॉस्पिटल संचालित करते हैं। इंसुलिन उपचार, आपात चिकित्सा स्थितियों के प्रबंधन, बच्चों में डायबिटीज एवं महिलाओं की जटिल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार में उनकी विशेषज्ञता मानी जाती है। डायबिटीज के उपचार में तमाम उपलब्धियों के चलते उन्हें उन्हें पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। खासतौर पर लॉकडाउन की कठिन परिस्थितियों में अपने मरीजों के उपचार के लिए टेली-मेडिसिन आधारित इंसुलिन कंट्रोल टेक्निक के सफल प्रयोग करने और हजारों मरीजों की सुगर को कंट्रोल रखने के लिए उन्हें 2021 में चैलेंजिंग टाइम्स अवार्ड प्रदान किया गया था।
डा. राका शिवहरे का परिवार मूल रूप से बांदा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है जो बहुत दो पीढ़ी पहले बैकुंठपुर में सेटल हो गया था। उनके पिता रिटायर्ड एय़रफोर्स कर्मी. राकेशचंद्र शिवहरे एवं माताजी श्री कृष्ण शिवहरे तथा उनके दो छोटे भाई रिप्पल शिवहरे एवं ऋषि शिवहरे बैकुंठपुर में रहते हैं। डा. राका शिवहरे की धर्मपत्नी डा. श्रीमती शिखा जायसवाल भी चिकित्सक हैं और मधुमीत अस्पताल में ही सेवाएं प्रदान करती हैं।
डा. राका शिवहरे के बारे में एक खास बात यह है कि वह एक कुशल चिकित्सक होने के साथ ही साहित्य-प्रेमी भी है। अच्छा साहित्य पढ़ने के साथ ही कविताएं और लघुकथाएं लिखते रहे हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया के एक वर्ग में उनकी पहचान एक साहित्यकार के रूप में भी है।
Uncategorized
शख्सियत
समाचार
रायपुर के डा राका शिवहरे को ‘लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड’; डायबिटीज मरीजों की 25 वर्षों की समर्पित सेवा का सम्मान
- by admin
- June 28, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 weeks ago








Leave feedback about this