August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शानदार..जबरदस्त…जिंदाबादः मकसद में कामयाब रहा आगरा का सहस्त्रबाहु जयंती समारोह

by Som Sahu October 27, 2017  घटनाक्रम 326

  • मंदिर श्री दाऊजी महाराज में समाजबंधुओं की उत्साहजनक भागीदारी
  • भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष प्रज्ज्वलित की गई दीपमाला
  • भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन पर केंद्रित पत्रिका का विमोचन किया
  • आगरा में सहस्त्रबाहु जयंती समारोह एक परंपरा का रूप लेगाः विजय शिवहरे
  • युवाओं, बच्चों को धर्म-संस्कृति की जानकारी देने की जरूरतः भगवान स्वरूप शिवहरे
  • जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची समाज सेवाः अरविंद शिवहरे

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

शानदार..जबरदस्तजिंदाबाद..! आगरा के पहली बार आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु जयंती समारोह में शिवहरे समाज ने जिस उत्साह और उल्लास से  भागीदारी कीउसके लिए वह इन्हीं शब्दों से बधाई का हकदार है। समारोह में हर साजाजिक-आर्थिक वर्ग के शिवहरे पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी प्रार्थना की। यह एकजुटता समाज के एक बेहतर भविष्य की ओर उन्मुख होने का संकेत ही नहीं बल्कि गारंटी भी देती है।

आगरा में सदरभट्टी स्थित शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में शुक्रवार 27 अक्टूबर की सुबह समारोह की शुरुआत हुई जिसमें मुख्य आयोजक मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों समेत समाज के अन्य संगठनों मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति, शिवहरे समाज एकता परिषद, मंदिर श्री दाऊजी महाराज महिला समिति एवं शिवहरे महिला समिति ने उत्साहजनक भागीदारी की। फिर, श्री राधे सेवा समिति भी कहां पीछे रहने वाली थी, जिसका संचालन शिवहरे युवा ही करते है।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे (महानगर भाजपा अध्यक्ष, आगरा) ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री केके शिवहरे (ब्रज प्रांत संयोजक, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) एवं सभी समाजबंधुओं ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने चित्र के समक्ष दीपमाला प्रज्ज्वलित की। मंदिर के महन्त प. महेशचंद शर्मा ने भगवान सहस्त्रबाहु की जन्मकथा सुनाकर समाजबंधुओं को भावविभोर कर दिया। और फिर मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण शिवहरे रामभाई ने अपने मधुर कंठ का स्वर देकर भगवान सहस्त्रबाहु की लयबद्ध आरती प्रस्तुत की, तो पूरा वातावरण सहस्त्रबाहुमय हो गया।

इसके पश्चात मंदिर के बहुउद्देश्यीय हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे ने अपने संबोधन में समस्त समाजबंधुओं को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आगरा में अब तक भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती नहीं मनाई गई है, और यह एक ऐतिहासिक शुरुआत है जो स्पष्ट संकेत दे रही है कि आने वाले वर्षों में आगरा में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती का भव्य आयोजन एक परंपरा का रूप लेगा। समाज को एकजुट करने में शिवहरे वाणी पोर्टल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज आगरा का शिवहरे समाज देश के अन्य हिस्सों में कलचुरी समाज से जुड़ रहा है, उनकी सामाजिक गतिविधियों से प्रभावित हो रहा है और अपनी गतिविधियों से उन्हें प्रभावित कर रहा है, समाज हित में यह एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि समाज व जरूरतमंदों की सेवा के लिए धनवान होना जरूरी नहीं। तम और मन से भी समाज की सेवा की जा सकती है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    सहस्त्रबाहु जयंती समारोहः भाई ने उठाई ऐसी मांग, कि

    समाचार

    क्योंकि अब बहुएं नहीं, बेटियां हैं वो; सहस्त्रबाहु जयंती