by Som Sahu July 28, 2017 Uncategorized, घटनाक्रम 601
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
फिरोजाबाद का बीसी कारोबारी संजीव गुप्ता अंततः पुलिस के दबाव के आगे टूट गया और पानीपत में शुक्रवार को खुद को एसटीएफ के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर बाद संजीव गुप्ता ने पानीपत के हरियाणा में खुद को एसटीएफ को सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने अभी इसे लेकर कोई आधाकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ की टीम संजीव को लेकर पानीपत से फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गई है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, 22 जुलाई को फिरोजाबाद के होटल सागर रत्न से लापता हुए संजीव गुप्ता ने अपने अपहरण की कहानी खुद रची थी। लेकिन, वह अपने ही बुने जाल मे फंस गया।सबसे पहले शक उस समय हुआ था जब उसके ही मोबाइल से व्हाट्सएप पर फिरौती का मैसेज आया, रकम थी 100 करोड़ रुपये। उसके बाद संजीव गुप्ता के मोबाइल की लगातार बदलती लोकेशन, फिर उसकी पत्नी सारिका गुप्ता की ओर से नीता पांडेय समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने जैसे कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए जिससे साफ होता गया कि संजीव ने खुद ही अपने अपहरण का षडयंत्र रचा है। सूत्रों का कहना है कि संजीव का इरादा मामले को अभी और टालने का था, लेकिन पुलिस और एसटीएफ के बढ़ते दवाब के आगे वह टूट गया। एसटीएफ की टीमें जहां संजीव का पीछा कर रही थीं, वहीं पुलिस की जांच का केंद्र संजीव गुप्ता का आर्टिड ग्रीन स्थित बंगला बना हुआ था।
फिलहाल, संजीव अब पुलिस की गिरफ्त मे ंहैं और उससे पूछताछ में यह साफ हो जाएगा कि उसने ऐसा क्यों किया, वह इतने दिन कहां रहा और इस ड्रामे में उसके साथ कौन-कौन लोग थे।
Leave feedback about this