by Som Sahu July 25, 2017 Uncategorized, घटनाक्रम 671
- प्रदेश के गृहसचिव ने मामले को संज्ञान में लिया
- तलाश में चंडीगढ़ गई पुलिस टीम खाली हाथ लौटी
- कार की फोरेंसिक रिपोर्ट में फिंगर प्रिंट स्पष्ट नहीं
- पत्नी ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
कोई 5-10 करोड़ नहीं, पूरे 100 करोड़ रुपये की फिरौती.., फिरौती के लिए व्हाट्सएप मैसेज…जो परिवार को नहीं, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारो को भी…, मैसेज की मुंबइया भाषा…और, इसे ब्रॉडकास्ट करने के लिए संजीव गुप्ता के ही मोबाइल का इस्तेमाल….मोबाइल की लगातार बदलती लोकेशन…। ये कुछ ऐसे बिंदु हैं जो बीसी कारोबारी संजीव गुप्ता की गुमशुदगी के मामले को और जटिल बना रहे हैं। संजीव के मोबाइल की लोकेशन मिलने पर चंडीगढ़ गई पुलिस टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। सूत्रों के मुताबिक, अब लोकेशन श्रीनगर में मिल रही है। पुलिस की एक टीम श्रीनगर रवाना की गई है। इस बीच प्रदेश के गृहसचिव ने भी मामले को संज्ञान में लिया है।
पुलिस इस पूरे मामले में एक-एक कड़ी और एक-एक सूचना को बड़े ध्यान से डिकोड कर रही है। पुलिस ने अलीगढ़ के भवाना से बरामद हुई संजीव गुप्ता की लग्जरी सेंटा फी कार की फोरेंसिक जांच कराई थी। उम्मीद थी कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ साफ हो जाएगा। लेकिन, सूत्रों के अनुसार, फोरेंसिक रिपोर्ट में ड्राइविंग सीट को छोड़कर अन्य सीटों पर बैठे लोगों के फिंगर प्रिंट स्पष्ट नहीं आए हैं। फिलहाल संजीव गुप्ता की तलाश में लखनऊ एसटीएफ समेत पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। इस बीच संजीव गुप्ता की बरामदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं लेकिन पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
उधऱ मामले में नया मोड़ आया है, संजीव गुप्ता की पत्नी श्रीमती सरिता गुप्ता ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिनमें सुहागनगर निवासी श्रीमती नीता पांडे और उनके पति भी शामिल हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले संजीव गुप्ता पर ब्याज वसूली के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। नीता गुप्ता ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक से की थी। कुछ दिन पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच करने फिरोजाबाद भी आए थे और दोनों पक्षों से पूछताछ की थी।
फिरोजाबाद में नई बस्ती निवासी श्री शांतिस्वरूप गुप्ता (गुलहरे) के 45 वर्षीय पुत्र संजीव गुप्ता शहर में बीसी के बड़े कारोबारी माने जाते हैं। वह फिरोजाबाद की पॉश कालोनी आर्टिडग्रीन में रहते हैं और शनिवार शाम को वह सागर रत्न होटल से घर लौटते समय लापता हो गए थे। घर से आर्चिड ग्रीन की दूरी महज 2 किलोमीटर की है जहां से वे अपनी कार से चंद मिनटों में घर पहुंच जाते हैं। देर शाम उनकी पत्नी श्रीमती सारिका गुप्ता की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। एसएसपी अजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमें लगाई हैं।
Leave feedback about this