by Som Sahu July 22, 2017 Uncategorized, घटनाक्रम 329
- फिल्म के निर्देशक के साथ ही मुख्य भूमिका में हैं मुकेश आरके चौकसे
- मुख्य अभिनेत्री प्रीती चौकसे, हेमंत बिर्जे, मुश्ताक खान जैसे कलाकार भी
- तब बागी मलखान सिंह की एक शर्त पर नहीं मानी थी शेखर कपूर ने
शिवहरे वाणी नेटवर्क
इंदौर।
अब तक छोटे-बड़े बजट की 13 फिल्में बनाकर इंडस्ट्री में पहचान बना चुके अभिनेता और निर्देशक मुकेश आरके चौकसे की नई फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। दस्यु सम्राट मलखान सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नाम है ‘दद्दा मलखान सिंह’। खास बात यह है कि फिल्म के निर्देशक होने के साथ ही पर्दे पर मुख्य किरदार भी मुकेश आरके चौकसे ही निभा रहे हैं, वह फिल्म में बागी मलखान सिंह बने हैं। मुख्य अभिनेत्री प्रीती चौकसे हैं जो पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मलखान सिंह के बचपन का किरदार नितिन चौकसे ने निभाया है। फिल्म की ज्यादतर शूटिंग भिंड बिलाव गांव और मध्य प्रदेश के विभिन्न बीहड़ वाले इलाकों में हुई है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अगले महीने रिलीज हो जाएगी।
चौकसे का कहना है कि बागी मलखान सिंह पर मूवी बनाने का विचार उनके जेहन में काफी पहले से था। दस्युसुंदरी फूलनदेवी के जीवन पर फिल्म ‘बेंडिट क्वीन’ बनाने वाले विख्यात निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर भी दस्यु मलखान सिंह के जीवन पर बनाना चाहते थे। उन्होंने दस्यु मलखान सिंह से संपर्क भी किया था। चौकसे के मुताबिक, शेखर कपूर फिल्म में घोड़े चाहते थे, लेकिन मलखान सिंह ने सख्त इनकार कर दिया कि मैंने कभी घोड़े का इस्तेमाल ही नहीं किया तो आप भी नहीं करें। इस कारण शेखर कपूर ने फिल्म नहीं बनाई।
दरअसल बागी मलखान की इच्छा थी कि उनकी रियल स्टोरी पर फिल्म बने। लेकिन साथ ही वह चाहते थे कि शराब औऱ घोड़े को फिल्म के दृश्यों से दूर रखा जाए। हालांकि डाकुओं की जीवनशैली में शराब और घोड़े, दोनों ही अहम होते हैं। लेकिन मलखान सिंह का कहना था कि चंबल में घोड़े चल ही नहीं सकते, तो फिर पिक्चर में उनका उपयोग भला क्यों किया जाए। शेखर कपूर के इनकार से बागी मलखान सिंह काफी मायूस थे।
खैर, मुकेश आर चौकसे ने फिल्म बनाने के लिए आगे बढ़ने का फैसला किया। मलखान के किरदार को अधिक से अधिक वास्तविक बनाने के लिए उन्होने रीयल लाइफ के मलखान सिंह से संपर्क किया। बागी मलखान सिंह ने अपनी लाइफ और बीहड़ के जीवन की बारीकियों से अवगत उन्हें अवगत कराया, जो हमें फिल्म में नजर आने की उम्मीद है। मलखान सिंह का किरदार खुद मुकेश आरके चौकसे ने निभाया है। फिल्म योगी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में फिल्म टार्जन फेम हमंत बिरजे और जाने-माने अभिनेता मुश्ताक खान जैसे नाम भी जुड़े हैं। वहीं मुख्य अभिनेत्री अभिनेत्री प्रीती शिवहरे भी इससे पहले मुकेश आरके चौकसे की फिल्म ‘टाटिया भील झांसी की रानी’ में शानदार काम कर अपनी पहचान बना चुकी हैं।
Leave feedback about this