November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

जबलपुर की स्नेहा जायसवाल को मिस इंडिया ग्लैम में डबल क्राउन, मिस फोटोजेनिक और सेकेंड रनरअप

जबलपुर।
संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर की बेटी स्नेहा जायसवाल को मिस इंडिया ग्लैम  कांटेस्ट में मिस फोटोजेनिक चुना गया है। राजस्थान के जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुरू हुए तीन दिनी ग्रांड फिनाले राउंड में 27 सुंदरियों के बीच कड़ी स्पर्धा में स्नेहा जायसवाल को सेकेंड रनरअप भी चुना गया है। स्नेहा का कहना है कि उसने अपना एक सपना पूरा किया है, और यह उसकी कड़ी मेहनत का फल है। वह कहती हैं कि अपने इरादे मजबूत रखो, किसी बात से हतोत्साहित न हो और किसी भी हालात में अपनी मंजिल की राह से भटको मत…सक्सेस का यही श्योर-शॉट है।
स्नेहा अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां सरिता जायसवाल को देती हैं जो एक सिंगल मदर हैं और जिन्होंने कड़े संघर्ष से गुजरते हुए उसकी परवरिश की है। सेंट एलियासिस सदर की बीकॉम छात्रा स्नेहा जायसवाल ने बताया कि वह काफी पहले से इस कांटेस्ट की तैयारी कर रही थी, जिसमें उसकी मां सरिता जायसवाल का सबसे बड़ा सहयोग रहा। वह हर परिस्थिति में मेरा साथ देती रहीं। बकौल स्नेहा, लोग कहते थे कि ये तुम किस काम में लग गईंयह अच्छी लाइन नहीं है वगैरह-वगैरह। लेकिन, इस तरह की बातों ने उसे हतोत्साहित करने के बजाय उसके इरादों और मजबूती दी, उसने ठान लिया कि कुछ ऐसा कर दिखाना है कि परिवार मुझ पर गर्व करे। 
स्नेहा बताती है कि वह फैशन ब्लॉगिंग से जुड़ी हुई है। इसी वजह से उन्हें मिस इंडिया ग्लैम स्पर्धा के बारे में जानकारी हुई। चूंकि मैं हमेशा अपने आप को अपडेट रखती हूं, लिहाजा इसके लिए बहुत ज्यादा तैयारी नहीं करनी पड़ी। स्नेहा ने बताया कि वह भविष्य में भी फैशन ब्लॉगिंग से जुड़ी रहेगी। स्नेहा को देशभर में हुए ऑडीशन्स के बाद फिनाले के लिए चुना गया था। फाइनल शो में उसने अपने कॉन्फिडेंस के बल पर सेकेंड रनरअप का टाइटल जीता। भरतपुर (राजस्थान) की ऋषिका मुदगल को मिस इंडिया ग्लैम चुना गया।
कार्यक्रम में जूरी मेंबर्स के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिशा, मिसेज इंडिया ग्लैम डॉ. मनप्रीत तनेजा, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अनुपमा सोनी, मिसेज इंडिया नार्थ दीप्ति चौधरी व डॉ प्रतिभा उपस्थित थे। इसके अलावा इस ब्यूटी पेजेंट की ख़ास बात यह रही कि यहां पर किसी भी फाइनलिस्ट को हार का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि पूरे देश से चयनित इन सभी 27 फाइनलिस्टों को विभिन्न कैटेगरी के टाइटल के साथ क्राउनीगं एवं मुमेन्टो, शेशे प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्योंकि हजारों की संख्या में अलग अलग क्षेत्रों से चयनित की गई ये सभी फाइनलिस्ट एक से बढ़कर एक थी।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video