January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

युवा कारोबारी श्री सुनील गुप्ता (शिवहरे) की उठावनी 28 फरवरी को अपराह्न 3 बजे से

——परिवार की ओर से शोक-संदेश——–

बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय श्री सुनील गुप्ता पुत्र स्व. रमाशंकर गुप्ता का आकस्मिक स्वर्गवास शनिवार दिनांक 27.02.2021 को हो गया है। उठावनी कल रविवार दिनांक 28.02.2021 को  अपराह्न 3 से सायं 4 बजे राधाकृष्ण मंदिर (शिवहरे समाज), आलमगंज, लोहामंडी, आगरा में होगी। 
शोकाकुलः- 
कुमुद गुप्ता (माताजी), राधा गुप्ता (पत्नी), श्रेयांश गुप्ता (पुत्र)
सुशील (अनुज), रूपा-नीरज गुप्ता (बहन-बहनोई)
निवासः-बैंक कालोनी, जयपुर हाउस, आगरा।
 

—————-

आगरा।
युवा लोहा कारोबारी श्री सुनील गुप्ता (शिवहरे) पुत्र स्व. रमाशंकर गुप्ता का निधन हो गया है। वह 48 वर्ष के थे और कुछ समय से पीलिया से पीड़ित थे। सिकंदरा स्थित पुरुषोत्तम अस्पताल में आज शनिवार दिनांक 27.02.2021 को सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी शवयात्रा बैंक कालोनी, जयपुर हाउस, आगरा स्थित उनके निवास से दोपहर 2 बजे ताजगंज स्थित श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मूल रूप से लोहामंडी स्थित आलमगंज फाटक निवासी श्री सुनील गुप्ता अपने पीछे अपनी माताजी श्रीमती कुमुद गुप्ता, धर्मपत्नी श्रीमती राधागुप्ता और पुत्र श्रेयांस गुप्ता को बिलखता छोड़ गए हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video