August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

युवाओं को हौसला देती है विनोद राय की कामयाबी, ललितपुर के साधारण किसान का बेटा बना सांख्यिकीय अधिकारी

ललितपुर।
ऐसे दौर में जब युवा पीढ़ी बेरोजगारी के दंश से बेहाल और हताश होती नजर आ रही है, बीते रोज एक सुखद समाचार ने कई युवाओं को यह हौसला दिया, कि कोशिशें करते रहिये…सच्चे मन से निरंतर किए गए प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते। 
हम बात कर रहे हैं ललितपुर के विनोद राय की। उत्तर प्रदेश में झांसी से लगे ललितपुर जिले के साधारण गांव मसौरा खुर्द के होनहार युवा विनोद राय ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीजीएल परीक्षा में शानदार कामयाबी हासिल करते हुए सांख्यिकी मंत्रालय में कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी (समूह ख) का प्रतिष्ठित पद पा लिया है। ललितपुर में उनकी कामयाबी के चर्चे हैं, घर में बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। 
29 वर्षीय विनोद राय के पिता श्री हुकुमचंद राय साधारण किसान हैं, माताजी गृहणी हैं। विनोद पढ़ाई में शुरू से होनहार रहे हैं। प्राइमरी तक की शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त की, हाईस्कूल और इंटरमीडिये की पढ़ाई ललितपुर के राजकीय इंटर कालेज से की। इंटरमीडियेट में गणित विषय में उनके 97 अंक थे। इसके बाद गणित विषय से ही बीएससी की पढ़ाई ललितपुर के ही गवर्नमेंट कालेज से की और आगे की पढ़ाई के लिए वाराणसी चले गए जहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बीएड किया। 
विनोद शुरू से ही सरकारी सेवा में जाना चाहते थे, और ललितपुर में रहते हुए इसकी तैयारी के साथ-साथ हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की कोचिंग भी शुरू कर दी। अब उनकी गिनती ललितपुर के ‘बेस्ट मैथ्स टीचर’ होती है। 2018 वह एसएसी सीजीएल की परीक्षा में शामिल हुए और पहले ही प्रयास में 233वीं रैंक हासिल की। बीते रोज एसएससी का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ तो परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’