——–परिवार की ओर से शोक संदेश——
बड़े दुखित ह्रदय से बताना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य पिताजी श्री गुलाबचंद शिवहरे (पुत्र स्व. श्री मंगल सिंह शिवहरे) का स्वर्गवास गुरुवार दिनांक 08.04.2021 को हो गया है। उठावनी शुक्रवार दिनांक 9 अप्रैल, 2021 को सायं 4 से 5 बजे हमारे निवास ‘एलआईजी-218, सेक्टर 4ए, आवास विकास कालोनी, बोदला, आगरा’ पर होगी।
शोकाकुलः
अभिलाष गुप्ता (पुत्र), रीना-संजय गुप्ता (पुत्री-दामाद)
फूलचंद गुप्ता (भाई), उत्कर्ष गुप्ता (भतीजा)









Leave feedback about this