ग्वालियर।
महंगे होते इलाज के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य आश्वासन योजना ‘आयुष्मान भारत’ (पीएम-जय) आम लोगों के लिए एक बड़ा सहारा बनकर उभरी है। आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का उपचार बिल्कुल मुफ्त करा सकता है। लेकिन, समस्या यह है कि आज भी अधिसंख्य पात्र इस योजना से वंचित हैं, आयुष्मान कार्ड बनवाना उनके लिए मुश्किल पहेली बन गई है। ग्वालियर के राय समाज महिला मंडल (कलचुरी) ने रविवार को एक शिविर का आयोजन किया जिसमें 100 से अधिक स्वजातीय लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाकर मौजूदा दौर में प्रासंगिक सामाजिक सेवा की एक मिसाल प्रस्तुत की।
ग्वालियर में घासमंडी स्थित राय कालोनी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर स्वजातीय प्रशासनिक अधिकारी ग्वालियर नगर निगम के अपर-आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्री मुकुल गुप्ता ने अपने उदबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाज के पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना आज के दौर की सबसे प्रासंगिक सामाजिक सेवा है। उन्होंने राय समाज महिला मंडल की सदस्यों से आग्रह किया कि हम एक स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाएंगे जिसमें आप लोगों के सहयोग की महती आवश्यकता होगी।
आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत (पीएम-जय)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं। इसमें 1350 तरह के उपचारों को कवर किया गया है। इस योजना के तहत मैटरनल हेल्थ और डिलीवरी की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अलग से यूनिट होगी। बुजुर्गों का इलाज भी करवाया जा सकेगा।
राय समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय ने बताया कि शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई थी जो देर शाम 7.30 बजे तक चली। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में दीपक जायसवाल और उनके सहयोगियों की अहम भूमिका रही जिन्होंने निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के आवेदन दर्ज किए। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवेदकों को उनके आयुष्मान कार्ड प्रदान कर दिए जाएंगे।
इससे पूर्व ग्वालियर कलचुरी समाज के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, सचिव भजनलाल राय, सचिव सुग्रीव राय और हरिओम राय ने श्री मुकुल गुप्ता का स्वागत किया। कार्यक्रम के शुरू में महिला मंडल अध्यक्ष रेखा राय अंजना राय, बबीता शिवहहरे, सुषमा राय, आशा राय, भारती राय, रागिनी राय, प्रीती शिवहरे, राखी राय, संगीता राय एवं अन्य महिला सदस्यों ने भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना की। इसके बाद श्री मुकुल गुप्ता ने भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।
शिविर के समापन पर समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय एवं महिला सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती बबीता संतोष शिवहरे, ग्वालियर कलचुरी समाज के अध्यक्ष सतीश जयसवाल, हरिओम राय और सुग्रीव राय ने सभी का आभार व्यक्त किया
Leave feedback about this