समस्तीपुर।
बिहार में समस्तीपुर के आदित्य कुमार (जायसवाल) ने यूपीएससी की परीक्षा शानदार सफलता प्राप्त की है। सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक आदित्य कुमार को 604वीं रैंक प्राप्त हुई है। वरिष्ठ रेल अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता और बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) श्रीमती रश्मि शिखा को उनके होनहार पुत्र की उपलब्धि के लिए बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
बता दें कि आदित्य के पिता श्री विनोद कुमार गुप्ता रेल मंडल के सीनियर डीईएन-1 के पद पर समस्तीपुर में तैनात हैं, जबकि वह मूल रूप से यूपी के पडरौना में रहने वाले हैं, जहां उनके पिता रिटायर्ड कानूनगो श्री जगदीश जायसवाल और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। वहीं आदित्य की मां श्रीमती रश्मि शिखा समस्तीपुर मे सरायरंजन प्रखंड में सीडीपीओ पद पर हैं।
आदित्य ने पूर्णिया से दसवीं की पढ़ाई की। इसके बाद डीएवी दिल्ली से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। फिर मणिपाल यूनीवर्सिटी से से सिविल इंजीनियरिग में बीटेक के बाद दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। आदित्य के पिता श्री विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उसने पांचवें प्रयास में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इससे पहले उन्होंने 2019 में यूपीएससी की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में सफलता प्राप्त की औऱ ऑल इंडिया 19वीं रैंक हासिल हुई। इसके बाद उनका चयन सीआईएसएफ में ग्रुप-ए सेवा के लिए भी हो गया लेकिन आदित्य ने यूपीएससी को लक्ष्य बना रखा था और इस बार वह कामयाब हो गए। आदित्य की इस उपलब्धि ने उनके छोटे भाई तुषार जायसवाल को भी प्रेरणा प्रदान की है जिसने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल समस्तीपुर की रेलवे ऑफीसर कालोनी में आदित्य के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवार, रिश्तेदारों और मित्रजनों के फोन कॉल आ रहे हैं।
शिक्षा/करियर
अधिकारी दंपति के होनहार पुत्र आदित्य कुमार (जायसवाल) का आईएएस में चयन, पांचवें प्रयास में पूरा हुआ सपना, बधाइयों का तांता
- by admin
- September 29, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 years ago
Leave feedback about this