आगरा।
शेयर बाजार में ट्रेडिंग एक तरह से व्यापार ही है और, सही ज्ञान व सटीक प्लान के बिना कोई व्यक्ति व्यापार में सफल नहीं हो सकता। कुछ किताबें पढ़कर या वाट्सएप से सीख भरकर शेयर ट्रेडिंग में आ जाने से काम नहीं चलने वाला नहीं है। ऐसे में स्टॉकएड एकेडमी ने एक ऐसा पाठ्यक्रम लांच किया है जो शेयर ट्रेडिंग करने वालों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
‘निफ्टी: बैंक निफ्टी इंट्राडे ट्रेडिंग प्रोग्राम’नाम के इस स्टडी प्रोग्राम की लांचिंग बीते रोज सेंटजोंस कालेज के सेंटर हॉल में आयोजित एक सेमीनार में हुई। इस मौके पर स्टॉकएड एकेडमी के डायरेक्टर देवांश शिवहरे ने बताया कि 15 दिन का यह स्टडी प्रोग्राम पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा जिसमें विशेषज्ञों के दस लेक्चर होंगे। इसके अंतर्गत शेयर ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स को अथवा शेयर ट्रेडिंग शुरू करने के इच्छुक लोगों को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हुए एक दिन के अंदर अपनाई जाने वाली उन कार्यनीतियों की गहराई से जानकारी दी जाएगी जो उनका अधिकतम प्रॉफिट सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए गए हैं। इसकी अधिक जानकारी स्टॉकएड एकेडमी की वेबसाइट www.stockedacademy.com पर प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टॉकएड एकेडमी के संजय प्लेस में फ्रेंड्स टॉवर स्थित कार्यालय पर अथवा मोबाइल नंबर 7055388304 संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टडी प्रोग्राम पर 20 प्रतिशत का ओपनिंग डिस्काउंट दिया गया है।
इससे पूर्व ‘शेयर बाजार एक नया नज़रिया’विषय पर आयोजित सेमीनार का शुभारंभ करते हुए सेंट जोंस कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि आपका जीवन बहुत कुछ आपके द्वारा किए गए निवेश पर आधारित है। आप जीवन में किस ऊंचाई पर पहुंचेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने अपने एसेट्स (धन, समय, श्रम) को कितना, कब और कैसे निवेश किया है। मुख्य वक्ता डॉ. वी यू विश्नोई ने पर्सनल फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट पर बोलते हुए कहा कि जीवन की किसी भी आयु में निवेश की योजना बना कर वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। सीए ललित शाह ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए टेक्निकल एनालिसिस, फंडामेंटल एनालिसिसि और फाइनेंशियल स्टेटस के बारे में बड़े रोचक अंदाज में विस्तृत जानकारी दी।
देवांश शिवहरे ने कहा कि शेयर मार्केट में निवेश करने का सही समय तेजी या मंदी पर नहीं, अपितु कंपनी के डाटा विश्लेषण पर निर्भर करता है। उन्होंने शेयर बाजार में लोगों के बदलते दृष्टिकोण के बारे में बताया और उपस्थित छात्रों को शेयर बाजार में उभरते करियर के अवसरों के बारे में भी प्रेरित किया। एकेडमी के ऋषि शर्मा ने अपने ओपनिंग एड्रेस में शेयर मार्केट में निवेश के विभिन्न तरीको से बेहतर रिटर्न प्राप्त करने की विभिन्न तरीकों पर जानकारी दी। इस अवसर पर विक्रांत शास्त्री, मनुकान्त शास्त्री, प्रज्ञा तनेजा, बाइन रेमसे, मो. असद, अनस सिद्द्की, प्रीति सोनी, श्री अरविंद गुप्ता (आगरा यूनिवर्सिटी) आदि मौजूद रहे। सेमिनार में 250 से अधिक स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे।
कौन हैं देवांश शिवहरे
आगरा में हलवाई की बगीची स्थित कैलाशपुरी निवासी एडवोकेट धर्मेश शिवहरे (कार्यकारिणी सदस्य, दाऊजी मंदिर समिति) के 25 वर्षीय पुत्र देवांश शिवहरे ने एमबीए (फाइनेंस) करने के बाद स्टॉकएड एकेडमी की स्थापना की है जो अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को शेयर मार्केट में वित्तीय साक्षर कर आत्मनिर्भर बनाने में सहायताकरती है। 25 वर्षीय देवांश शिवहरे की स्टॉकएड एक वर्ष की अल्प अवधि में ही 4000 हजार युवाओं को शेयर बाजार की बेसिक नॉलेज और ट्रेडिंग के गुर प्रदान कर उन्हें वित्तीय साक्षर बना चुकी है। सेंट जोंस कालेज, आगरा कालेज, एमपीएस कालेज और बैकुंठी देवी कालेज जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना उनकी स्टॉकएड एकेडमी की बड़ी उपलब्धि है।
Leave feedback about this