December 11, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में इस वर्ष होगा शिवहरे समाज का परिचय सम्मेलन!; दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे ने शुरू की चर्चा; जन्माष्टमी उत्सव की रूपरेखा तय की

आगरा।
दो दशकों से परिचय सम्मेलन की बाट जोह रहे आगरा के शिवहरे समाज की आस इस साल पूरी हो सकती है। बीते रोज दाऊजी मंदिर समिति की बैठक में अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने इसकी संभावना पर सदस्यों से अनौचारिक चर्चा की। 

बैठक के बाद शिवहरेवाणी से बातचीत में श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि वह समिति के बैनर पर इस साल शिवहरे समाज के परिचय सम्मेलन आय़ोजित कराना चाहते हैं। अभी वह कार्यकारिणी सदस्यों, सामाजिक संगठनों और समाज के लोगों से इस बारे में अलग-अलग चर्चा करेंगे। यदि समर्थन मिला तो कार्यकारिणी की बैठक कर इस संबंध में औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद परिचय सम्मेलन की रूपरेखा भी तैयार कर ली जाएगी। उनकी कोशिश रहेगी कि इस साल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाए। 
गौरतलब है कि आगरा में 1990 के दशक में आगरा में शिवहरे जायसवाल महासभा के बैनर तले और बाद में शिवहरे महासभा के बैनर तले भी परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह के कई भव्य आयोजन किए गए थे, जिनकी सफलता की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर खूब हुई थी। लेकिन लगभग 22 वर्षों से ऐसा कोई आयोजन आगरा में नहीं हो पाया है। जबकि, इसकी आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। यदि इस वर्ष परिचय सम्मेलन का आयोजन करने का विचार अपने अंजाम तक पहुंच पाता है तो सामाजिक द़ृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। 

बहरहाल, रविवार को हुई समिति की बैठक में आगामी 19 अगस्त को होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत भव्यता से मनाया जाएगा। मंदिर परिसर में आकर्षक फूलबंगले के साथ विद्युत सजावट की जाएगी। जन्माष्टमी पर स्वरूपों के श्रृंगार एवं पोशाक संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता को दी गई है। इसके अलावा मंदिर में हर माह सुंदरकांड का पाठ कराने समिति की ओऱ से कराने से प्रस्ताव रखा गया जिसमें स्वजातीय बंधुओं के साथ ही समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहेंगे। 
बैठक की अध्यक्षता श्री बिजनेश शिवहरे ने की। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्रराज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, सह-कोषाध्यक्ष सुनील शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, सुशील गुप्ता ‘बबलू’, विजय शिवहरे (सिकंदरा) और सोम साहू (शिवहरेवाणी) उपस्थित रहे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video