November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
धरोहर समाचार

दाऊजी पूनो पर आगरा के दाऊजी मंदिर में उमड़ा शिवहरे समाज; 131 साल पुरानी हुई समाज की धरोहर

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में गुरुवार 8 दिसंबर को ‘दाऊजी की पूर्णिमा’ का पर्व पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया गया। फूलबंगले में शीतकालीन सतरंगी पोशाक में सजे दाऊजी महाराज के भव्य दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने ब्रजराज के सम्मुख उनका पसंदीदा मक्खन-मिस्री का भोग प्रस्तुत किया। 

ब्रजराज दाऊजी महाराज ने भी अपने दरबार में आने वाले अपने श्रद्धालुओं के लिए खासे इंतजाम किए थे। मंदिर के मुख्य द्वार पर शहनाई और ताशों की राजसी धुन से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। ब्रजराज श्री दाऊजी महाराज के साथ ही मंदिर में प्रतिष्ठापित सभी देवी-देवताओं ने विशेष श्रृंगार और पोशाक धारण की। ब्रजराज के दरबान जय और विजय विशेष श्रृंगार और वेषभूषा में द्वार पर तैनात थे। ब्रजराज ने भी श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद मोहन-वाटी के प्रसाद से निहाल कर दिया। 

आपको बता दें कि आगरा के शिवहरे समाज के लिए दाऊजी की पूर्णिया (दाऊजी की पूनोः का दिन इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है कि दाऊजी महाराज सदरभट्टी स्थित समाज की प्रमुख धरोहर (दाऊजी मंदिर) के स्वामी है औऱ माना जाता है कि 131 वर्ष पूर्व दाऊजी की पूनो के पावन ही दिन ही दाऊजी मंदिर की स्थापना की गई थी। इसीलिए दाऊजी मंदिर में दाऊजी की पूर्णिमा का पर्व विशेष उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस विशेष अवसर के लिए मंदिर परिसर में ताजे फूलों से आकर्षक सजावट की गई। रामू पंडितजी ने मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे के अगवाई में समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से पूजन कराया, जिसके बाद भव्य आरती की गई। 
पूजन में मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक भगवान स्वरूप शिवहरे, संरक्षक बृजमोहन शिवहहरे (मोहन प्रिंटिंग प्रेस), वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे, उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, सह-कोषाध्यक्ष सुनील शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, विजय शिवहरे समेत खासी संख्या में शिवहरे समाजबंधु शामिल हुए। 

समाज के ‘धार्मिक संस्कार’ में दाऊजी मंदिरः विजय शिवहरे
आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से विधायक श्री विजय शिवहरे ने भी दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत पं. राजकुमार शिवहरे औऱ रामू पंडितजी ने श्री विजय शिवहरे से दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना कराई। श्री विजय शिवहरे ने बताया कि दाऊजी पूनो के पावन दिन वह यदि आगरा में होते हैं तो हर हाल में यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं। शिवहरे समाज के अधिकतर परिवारों में यही होता है। उन्होंने कहा कि समाज की महान धरोहर दाऊजी मंदिर आगरा के शिवहरे समाज के धार्मिक संस्कारों में शामिल हो गया है। बता दें कि विजय शिवहरे विधानसभा सत्र के चलते कुछ दिनों से लखनऊ मे ही थे, कल रात ही आगरा लौटे हैं। 

दाऊजी ने ओढ़ी गद्दल रजाई, अब सर्दी से बचकर रहना भाई
मंदिर के महंत पंडित राजकुमार शर्मा ने बताया कि आज रात को दाऊजी महाराज को विशेष रजाई गद्दल धारण कराई जाएगी। इसीलिए इसे गद्दल पूर्णिमा भी कहते हैं। दाऊजी महाराज गद्दल धारण कर भक्तों को सर्दी से बचाव का संदेश देते हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video