November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियर के कलार समाज को रिझाने में जुटे ज्योतिरादित्य सिंधिया; महल में बुलाकर की मुलाकात; समाज के साथ जल्द होगी बड़ी बैठक

ग्वालियर।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मोड में आ गए हैं। उनकी कोशिश है कि मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार बनकर उभरें, और इसके लिए उन्होंने अपने प्रभाव वाले ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में सिंधिया ने बीते रोज ग्वालियर के कलचुरी कलार (शिवहरे, राय, जायसवाल समेत सभी वर्ग) समाज से मुलाकात और उनके निकट आने की इच्छा जताई।

मजे की बात यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा नेताओं और अपने निकट सहयोगियों के माध्यम से ग्वालियर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कलचुरी कलार समाज के लोगों को आमंत्रित किया था, जिस पर बीते रोज समाज का एक शिष्टमंडल उनके जयविलास पैलेस पहुंचा। जानकारी के मुताबिक, सिंधिया ने कलार समाज के लोगों से बड़ी सह्रदयता के साथ मुलाकात की, और कई सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया ने प्रतिनिधिंमंडल से कहा कि आप एक संपन्न समाज हैं लेकिन राजनीति में आपकी उस तरह की सक्रियता नहीं है। आपको अधिक से अधिक राजनीति में जुड़ना चाहिए। महिलाओं को राजनीति से जोड़ने पर उनका जोर अधिक रहा। उन्होंने शिष्टमंडल के साथ कलचुरी कलार समाज के उन लोगों की चर्चा भी की जो उनके निकट हैं या रहे हैं। उन्होंने कहा कि कलार समाज वैसे भी भाजपा से काफी संख्या में जुड़ा है, प्रदेश में भाजपा के चार विधायक कलार समाज से हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कलार समाज को और अधिक टिकट दिलवाने का उनका प्रयास रहेगा। बैठक में तय हुआ कि जल्द ही एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिंधियाजी के साथ कलचुरी कलार समाज सीधा संवाद करेगा। 

बैठक में कलचुरी कलार समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश शिवहरे, महामंत्री रघुवीर राय, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवान दास गुप्ता, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पवैया, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरवर राय, पार्षद चंदन राय, हरी बाबू शिवहरे, सुरेशचंद्र जायसवाल, भूषण पवैया, भाजपा के मंत्री हरिओम राय, लोकेंद्र गुप्ता, पवन राय, सुग्रीव राय डॉ सुरेंद्र राय, जितेन जायसवाल, रामकृपाल राय आदि मौजूद रहे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video